Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से कौन सी एसयूवी रहेगी बेहतर, पढ़ें खबर

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO किआ की ओर से कुछ समय पहले ही सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर Kia Syros को लॉन्‍च किया गया है। इसके मुकाबले में Mahindra की ओर से XUV 3XO को काफी पसंद किया जाता है। इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Fri, 14 Mar 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO: दोनों में से किस एसयूवी को खरीदें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में काफी तगड़ा मुकाबला होता है। इस सेगमेंट में लगभग सभी कंपनियों की ओर से बेहतरीन उत्‍पादों को लाया जाता है। February 2024 को इसी सेगमेंट में Kia Syros को लॉन्‍च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Mahindra XUV 3XO एसयूवी के साथ होगा। दोनों एसयूवी में इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO Engine Details

    Kia Syros में कंपनी की ओर से दो इंजन के विकल्‍प को ऑफर किया गया है। इसमें एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी दिया गया है जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों में ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।

    वहीं Mahindra XUV 3XO में 1.2 लीटर का तीन सिलेंडर टर्बो और तीन सिलेंडर टर्बो टीजीडीआई इंजन का विकल्‍प दिया जाता है। इसके सामान्‍य 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से 111 हॉर्स पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके 1.2 लीटर टर्बो टीजीडीआई इंजन से 131 हॉर्स पावर और 230 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO Features

    किआ की ओर से Syros SUV में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें 30 इंच का ट्रिनिटी पेनोरमिक डिस्‍प्‍ले पैनल दिया गया है। जिसमें कनेक्‍टिड कार नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यूल पेन सनरूफ, 64 रंगों की एंबिएंट लाइट्स, रियर सीट रिक्‍लाइन, स्‍लाइड और वेंटिले‍टिड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वहीं Mahindra XUV 3XO में पैनोरमिक सनरूफ, एलेक्सा बिल्ट-इन, व्हीलकल स्टेट्स मॉनिटरिंग और इन होम एलेक्सा, ADRENOX Connect, Level-2 ADAS, Harman Kardon Audio सिस्टम, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO Safety Features

    Kia Syros में 15 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS को दिया जाता है। इसके अलावा इसमें ओटीए अपडेट, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

    वहीं Mahindra XUV 3XO में ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ड्राइव वीडियो रिकॉर्डिंग, इंटरैक्टिव पार्किंग गाइडेंस, ट्रिप समरी, रिमोट व्हीकल कंट्रोल, स्‍टैंडर्ड छह एयरबैग, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, 35 सेफ्टी फीचर्स, 360 डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO Dimension

    Kia Syros SUV की कुल लंबाई 3995 एमएम है। इसकी चौड़ाई 1805 एमएम, ऊंचाई 1625 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2550 एमएम का है और इसमें 390 लीटर की क्षमता का बूट स्‍पेस दिया गया है।

    वहीं Mahindra XUV 3XO की कुल लंबाई 3990 एमएम लंबाई के साथ लाया गया है। इसकी चौड़ाई 1821 एमएम, ऊंचाई 1647 एमएम है। इसका व्‍हीलबेस 2600 एमएम है। एसयूवी में 42 लीटर का पेट्रोल टैंक मिल रहा है और इसमें सामान रखने के लिए 364 लीटर का बूट स्‍पेस दिया जा रहा है।

    Kia Syros Vs Mahindra XUV 3XO Price

    Kia की ओर से Syros को नौ लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 16.70 लाख रुपये रखी गई है।

    वहीं Mahindra XUV 3XO की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.56 लाख रुपये है।