Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Enyaq facelift की आई पहली झलक, नए डिजाइन समेत दिखे कई फीचर्स

    स्कोडा ने Enyaq और Enyaq Coupe EV के फेसलिफ्ट वर्जन के पहले एक्सटीरियर स्केच को जारी किया है। इन स्केच में गाड़ी का नया डिजाइन देखने के लिए मिला है। इसमें बड़े बड़े अलॉय व्हील और डोर हैंडल देखने के लिए मिले हैं। साथ ही स्केच में डार्क क्रोम एक्सेंट शार्प टियर-ऑफ एज और सिग्नेचर C-शेप्ड टेल लाइट्स भी देखने के लिए मिला है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 18 Dec 2024 08:00 PM (IST)
    Hero Image
    Skoda Enyaq facelift के स्केच जारी हुए।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। स्कोडा ने अपने फेसलिफ्टेड Enyaq और Enyaq Coupe EV के पहले एक्सटीरियर स्केच जारी किए हैं। यह स्केच नई मॉडल के सॉलिड डिजाइन लैंग्वेज का दावा करते हैं। इन दोनों इलेक्ट्रिक कार को भारतीय बाजार के लिए सीबीयू के रूप में लाएगी। यह 2024 में यूरोप की सबसे ज्यादा बिकने वाली बीईवी में से एक है। आइए जानते हैं कि Skoda Enyaq फेसलिफ्ट के स्केच में क्या कुछ नया देखने के लिए मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda Enyaq facelift: कैसा है डिजाइन

    • स्कोडा एनियाक में कंपनी का नया लेटरमार्क लोगो देखने के लिए मिला है, साथ ही चेक ब्रांड जिसे टेक-डेक फेस भी दिया गया है। इसमें आउटगोइंग मॉडल की तुलना में बहुत पतली ग्रिल दी गई है, जो DRLs के साथ मिलती है। इसके हेडलाइट यूनिट सीधे DRLs के नीचे दी गई है और इसके बंपर में एयर इनटेक के जरिए फ्रेम किया गया है। साइड स्कर्ट और रियर बंपर के साथ सिल्वर पैनल में इसका स्केच जारी किया गया है।
    • इसमें मौजूदा Enyaq की तरह ही कूपे फॉर्म में लाया जाएगा। इसके टीजर इमेज में बॉडी पर शार्प लाइन्स के साथ एक सिल्हूट देखने के लिए मिला है। इसमें एक ब्लैक रूफ भी देखने के लिए मिला है। इसके स्केच में बड़े अलॉय व्हील और डोर हैंडल भी देखने के लिए मिले हैं। इसके अलावा, स्केच में डार्क क्रोम एक्सेंट, शार्प टियर-ऑफ एज और सिग्नेचर C-शेप्ड टेल लाइट्स भी देखने के लिए मिला है।

    Skoda Enyaq का इंडिया लॉन्च प्लान

    स्कोडा की तरफ से पुष्टि की गई है कि Enyaq फेसलिफ्ट और इसके कूप-समकक्ष को साल 2025 के आखिरी में पेश किया जाएगा। स्कोडा ने पिछले Enyaq iV को 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश किया था। जिसे देखते हुए उम्मीद है कि अगले साल जनवरी में होने ऑटो एक्सपो में उसी मॉडल को कंपनी दोबारा दिखा सकती है।

    टेस्टिंग के दौरान हो चुकी है स्पॉट

    स्कोडा Enyaq को अभी तक कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। टेस्ट म्यूल में  513 किमी तक की WLTP रेंज वाली 77 kWh बैटरी, 125 kW तक DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स का पता चला था। इसके साथ ही कहा जा रहा है कि इसमें लगा हुआ मोटर 265 hp की पावर जनरेट करेगा। वहीं, यह महज 6.9 सेकंड में 0 से 100 kph तक की रफ्तार पकड़ सकती है।

    यह भी पढ़ें- Skoda Kodiaq SUV का अपडेटेड वर्जन 2025 में होगा लॉन्‍च, Bharat Mobility 2025 में हो सकती है पेश