Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda भारत में अभी लॉन्च नहीं करेगी ये गाड़ियां, इस वजह से बदला अपना प्लान

    Skoda Auto India ने भारत में अपनी कई प्रीमियम गाड़ियों की लॉन्चिंग फिलहाल टाल दी है। इसमें Superb Diesel Kodiaq Diesel Octavia और Enyaq EV शामिल हैं। कंपनी ने यह फैसला भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच चल रही FTA बातचीत और कस्टम ड्यूटी में संभावित बदलाव को ध्यान में रखते हुए लिया है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 19 Apr 2025 07:30 PM (IST)
    Hero Image
    Skoda Auto India की प्रीमियम कार अभी भारत में लॉन्च नहीं होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Skoda Auto India भारतीय बाजार को लेकर नया कदम उठाने जा रहा है। कंपनी अपने आने वाली इलेक्ट्रिक और डीजन गाड़ियों के इम्पोर्ट को भारत के लिए रोक लगाने जा रही है। कंपनी ने हाल ही में CKD रूट के जरिए Kodiaq SUV को लॉन्च किया है। इसके साथ ही अब CBU रूट से आने वाली गाड़ियों की लॉन्चिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पीछे का कारण?

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने ऐसा फैसला भारत सरकार और यूरोपीय यूनियन के बीच चल रही फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की बातचीत की वजह से लिया है। इसपर Skoda India के डायरेक्टर पेट्र जनबा का कहना है कि अगले तीन महीनों में कस्टम ड्यूटी को लेकर स्पष्टता आने की उम्मीद है, जिसके बाद कंपनी आगे का निर्णय लेगी।

    महंगी कारों पर 110% तक कस्टम ड्यूटी

    हाल में भारत सरकार 40,000 डॉलर से कम कीमत की कारों पर 70% और इससे महंगी कारों पर 110% तक कस्टम ड्यूटी लगाती है। वहीं, अगर FTA समझौता हो जाता है, तो यूरोपीय वाहनों पर यह शुल्क घटकर केवल 10% तक हो सकता है, जिससे लग्जरी गाड़ियां भारतीय बाजार में ज्यादा किफायती दाम पर मिलने लगेंगी।

    किन गाड़ियों पर पड़ा असर

    • इस रोक का असर कई पॉपुलर मॉडलों पर पड़ा है, जो Superb Diesel 4x4, Kodiaq Diesel 4x4, Octavia, Octavia RS के साथ ही Enyaq इलेक्ट्रिक SUV की इम्पोर्ट के प्लान को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।
    • Skoda Enyaq EV को लेकर कंपनी ने प्लानिंग की थी कि वह इसे लोकल मैन्युफैक्चरिंग के जरिए भारत में पेश करेगी, लेकिन सरकार की ओर से CAFE 3 (Corporate Average Fuel Efficiency) गाइडलाइंस पर साफ बात नहीं होने की वजह से इस योजना को फिलहाल के लिए टाल दिया गया है।

    लोगों को क्या मिलेगा फायदा?

    ऊपर बताया गया FTA समझौता जल्द हो जाता है, तो Skoda जैसी यूरोपियन कंपनियां अपनी गाड़ियों को कम कीमतों पर भारत में ला सकेंगी। इससे भारतीय ग्राहकों को भी प्रीमियम और EV गाड़ियों के लिए बेहतर विकल्प और सस्ती कीमतों का लाभ मिल सकता है।

    यह भी पढ़ें- 2025 Hyundai Ioniq 5 भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स