Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2025 Hyundai Ioniq 5 भारत में जल्द होगी लॉन्च, मिलेंगे कई प्रीमियम और एडवांस फीचर्स

    भारतीय बाजार में जल्द ही 2025 Hyundai Ioniq 5 लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने इसके लॉन्च होने की टाइमलाइन को कंफर्म कर दिया है। इसके साथ ही बताया है कि इसके डिजाइन में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। साथ ही पहले से ज्यादा प्रीमियम और एडवांस फीचर्स के साथ भारत में लॉन्च होगी। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 19 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    2025 Hyundai Ioniq 5 भारत में सितंबर तक लॉन्च हो सकती है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Ioniq 5 को भारत में 2023 में लॉन्च किया गया था और तब से इसनें किसी तरह का कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है। कंपनी जल्द ही इसे बड़ा अपडेट देने वाली है और इसके फेसलिफ्ट वर्जन को अगस्त या सितंबर 2025 तक भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। नई Hyundai Ioniq 5 के इंटीरियर और एक्सटीरियर दोनों के डिजाइन में कई बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। आइए जानते हैं कि 2025 Hyundai Ioniq 5 में क्या कुछ नया देखने के लिए मिल सकता है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्सटीरियर

    2025 Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट में एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट और रियर बम्पर दिया गया है। इसमें दिए गए अलॉय व्हील्स में अब एक नया डुअल-टोन एरोडायनामिक डिजाइन दिया गया है। इसमें मिलने वाला बॉक्सी एलईडी हेडलाइट्स, सिग्नेचर डीआरएल और पिक्सल-स्टाइल टेल लाइट्स के साथ ये अपडेट भारत-स्पेक मॉडल में भी दिया जा सकता है।

    इंटीरियर

    2025 Hyundai Ioniq 5 फेसलिफ्ट के इंटीरियर में इंटरेक्टिव पिक्सल डॉट्स के साथ नया 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और सीट हीटिंग, स्टीयरिंग व्हील हीटिंग और पार्क असिस्ट जैसे फंक्शन के लिए एक्स्ट्रा फिजिकल बटन देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके केबिन को पहले के सफेद बेजल की जगह पर काले बेजल दिए गए हैं, जो इसे स्पोर्टी फील देते हैं। इसके सेंटर कंसोल को कपहोल्डर्स और वायरलेस फोन चार्जर के लिए नए लेआउट के साथ अपडेट किया गया है।

    फीचर्स

    इसमें डुअल 12.3-इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट के लिए और दूसरी इंस्ट्रूमेंटेशन के लिए), एक पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, एम्बिएंट लाइटिंग और डुअल-जोन ऑटो एसी जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    सेफ्टी फीचर्स

    इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), लेन कीप असिस्ट और अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स भी मिलने की उम्मीद है।

    बैटरी पैक और रेंज

    2025 Hyundai Ioniq 5 में 84 kWh का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 228 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 570 km तक की रेंज दे सकेंगी।

    अपेक्षित कीमत और प्रतिद्वंद्वी

    2025 Hyundai Ioniq 5 की एक्स-शोरूम कीमत 45 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये के बीच हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला BYD Sealion 7, BYD Seal, BMW iX1 LWB और Kia EV6 से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Maruti eVitara टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार