Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti eVitara टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जल्द लॉन्च होगी मारुति की पहली इलेक्ट्रिक कार

    हाल ही में Maruti eVitara को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। जिसे देखते के बाद इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। इसे मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। यह कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में आने वाली है। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स मिलेगें। इसे दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा जो चार्ज होने के बाद 500 किमी से ज्यादा की रेंज देंगे।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:30 PM (IST)
    Hero Image
    Maruti eVitara भारत में जल्द लॉन्च होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVitara लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इसकी टेस्टिंग भी भारत में शुरू कर दी है। वहीं, यह टेस्टिंग के आखिरी पड़ाव पर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे हाल ही में हरियाणा के गुड़गांव में टेस्टिंग के दौरान पूरे कैमोप्लॉग के साथ स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि Maruti eVitara में क्या कुछ खास फीचर्स देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टाइलिंग और स्पेशिफिकेसन

    1. मारुति अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लेकर आने वाली है। इसमें स्पोर्टी एलईडी हेडलैंप, मजबूत बम्पर देखने के लिए मिलेगा। इसके साइड प्रोफाइल में फेंडर पर मोटी क्लैडिंग, हैवी डोर मोल्डिंग और R18 एयरोडायनामिक अलॉय देखने के लिए मिलेंगे। इसमें रियर डोर हैंडल C-पिलर पर रखे गए हैं। पीछे की तरफ टेल लैंप को हेडलैंप के साथ दिया गया है।
    2. इसमें डुअल-टोन इंटीरियर और डैशबोर्ड, वर्टिकल-ओरिएंटेड एयर वेंट, फ्लोटिंग सेंटर कंसोल और मल्टी-कलर इल्यूमिनेशन के साथ एम्बिएंट लाइटिंग मिलेगी। Maruti eVitara में फिक्स्ड ग्लास सनरूफ, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले, वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स देखने के लिए मिलेंगे।
    3. Maruti eVitara में 7-एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, टीपीएमएस और ब्रेक होल्ड फ़ंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। इसमें फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री व्यू कैमरा भी मिलेगा। साथ ही ADAS लेवल 2 फीचर, लेन कीप असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और हाई बीम सिस्टम भी मिलेगा।

    बैटरी पैक और रेंज

    इसमें दो बैटरी पैक 49-kWh और 61-kWh के साथ पेश किया जाएगा। इसे 2WD और AWD दोनों फॉर्मेट के साथ पेश किया जाएगा। इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 500 किमी तक की रेंज देगी। इसकी अधिकतम गति 150-160 किमी/घंटा होगी।

    भारत में कब होगी लॉन्च

    Maruti eVitara की टेस्टिंग आखिरी चरण में चल रही है। इसे भारत में मई 2025 में लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 17 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के रेंज में हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला, हुंडई क्रेटा ईवी, टाटा कर्व ईवी, एमजी जेडएस ईवी और महिंद्रा बीई 6 से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen Golf GTI स्पोर्टी लुक के साथ होगी लॉन्च, मिलेंगे कई एडवांस और प्रीमियम फीचर्स