Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Skoda ने की बड़ी घोषणा, 22 सितंबर से कम हो जाएंगे कारों के दाम, 3.28 लाख रुपये तक की होगी बचत

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    Skoda price जीएसटी की दरों में बदलाव की घोषणा के बाद से वाहन निर्माताओं की ओर से भी कारों की कीमत में कमी की जा रही है। स्‍कोडा की ओर से भी हाल में ही घोषणा की गई है कि वह भी अपनी कारों की कीमत को कम कर रही है। निर्माता किस कार की कीमत को कितना कम कर रही है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    स्‍कोडा की कारों की कीमत में कितनी कमी की जाएगी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई वाहन निर्माताओं की ओर से अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। स्‍कोडा की ओर से भी कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी से लेकर फुल साइज एसयूवी सेगमेंट में कारों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही घोषणा की गई है कि वह जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद अपनी कारों की कीमत को कम कर रही है। कब से और कितनी कमी निर्माता की ओर से किन कारों की कीमत में की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्‍कोडा की कारें की कीमत होगी कम

    स्‍कोडा ने घोषणा की है कि वह अपनी कारों की कीमत को कम कर रही है। ऐसा जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद किया जा रहा है। निर्माता अपने पोर्टफोलियो की सभी कारों की कीमत को बदलने की घोषणा कर चुकी है।

    कितनी कम होगी कीमत

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सबसे ज्‍यादा कमी स्‍कोडा की कोडिएक की कीमतों में की जाएगी। जानकारी के मुताबिक इस कार की कीमत में 3.28 लाख रुपये तक की कमी की जाएगी। वहीं सबसे कम कमी स्‍लाविया की कीमत में होगी। इस कार की कीमत को 63 हजार रुपये कम किया जाएगा।

    वहीं काइलैक की कीमत में 1.19 लाख और कुशाक की कीमत में 65 हजार रुपये तक की कमी की जाएगी।

    जीएसटी के कारण होगी कमी

    स्‍कोडा ने बताया है कि अभी तक कुशाक और स्‍लाविया पर 45 फीसदी जीएसटी की दर से टैक्‍स लग रहा था, जो अब कम होकर 40 फीसदी हो जाएगा। वहीं काइलैक पर 29 फीसदी टैक्‍स था जो अब 18 फीसदी हो जाएगा। स्‍कोडा की कोडिएक पर 50 फीसदी जीएसटी और सेस लगाया जा रहा था लेकिन अब इस पर 40 फीसदी जीएसटी लगाया जाएगा। जिसके कारण कीमतों में कमी हो जाएगी। 

    कब से लागू होगी कीमत

    स्‍कोडा के मुताबिक नई कीमतों को 22 सितंबर से लागू कर दिया जाएगा। जिसके बाद देशभर में लोग नई कीमतों पर स्‍कोडा की कारों को खरीद सकते हैं।

    21 सितंबर तक भी होगा फायदा

    निर्माता ने 22 सितंबर से कीमतों में कमी करने की घोषणा की है। लेकिन इसके पहले भी 21 सितंबर तक स्‍कोडा की कार खरीदने पर लाखों रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। निर्माता की ओर से बताया गया था कि 21 सितंबर तक कार खरीदने पर स्‍कोडा कुशाक पर 2.5 लाख रुपये, स्‍कोडा स्‍लाविया पर 1.2 लाख रुपये और स्‍कोडा कोडिएक पर भी 2.5 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं। साथ ही Skoda Kushaq की कीमत में 66 हजार रुपये तक कम कर दिए गए हैं। Skoda Slavia की कीमत में भी 63 हजार रुपये तक कम किए गए हैं। सबसे ज्‍यादा कमी निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Skoda Kodiaq की कीमतों में 3.3 लाख रुपये तक की कमी की गई है।