Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    September में इन Sedan Cars की रही मांग, Top-5 में शामिल हुईं Maruti, Hyundai, Honda, VW और Skoda की ये  कारें

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 06:20 PM (IST)

    Top selling sedan Cars in India भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को अलग अलग कंपनियों की ओर से ऑफर किया जाता है। इनमें Sedan Cars को भी पसंद किया जाता है। September महीने के दौरान किस कंपनी ने कितनी सेडान कारों की बिक्री की है। Top-5 में कौन कौन सी कारें शामिल हुई हैं। आइए जानते हैं। Top selling sedan Cars in India भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट तक के वाहनों को अलग अलग कंपनियों की ओर से ऑफर किया जाता है। इनमें Sedan Cars को भी पसंद किया जाता है। साल 2025 के पहले महीने के दौरान किस कंपनी ने कितनी सेडान कारों की बिक्री की है। Top-5 में कौन कौन सी कशामिल हुई हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image

    सितंबर में किन सेडान कारों की रही मांग। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में वैसे तो सबसे ज्‍यादा मांग SUV सेगमेंट के वाहनों की होती है। लेकिन Sedan Cars को भी ज्‍यादा लग्‍जरी और आराम के लिए पसंद किया जाता है। साल 2025 के सितंबर महीने के दौरान किन सेडान कारों को सबसे ज्‍यादा पसंद (Top selling sedan Cars in India) किया गया। किन कारों को Top-5 में शामिल किया गया है। किस कार की कितनी यूनिट्स की‍ बिक्री बीते महीने के दौरान हुई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे ज्‍यादा पसंद की गई Maruti Dzire

    कॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर मारुति की ओर से डिजायर को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को बीते महीने 20038 लोगों ने खरीदा। जबकि पिछले साल इसी अवधि में इस कार की 10853 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    दूसरे नंबर पर रही Hyundai Aura

    डिजायर के मुकाबले में हुंडई की ओर से ऑरा को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इसकी 5387 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालांकि पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस कार की 4462 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

    Honda Amaze की कैसी रही बिक्री

    होंडा की ओर से अमेज की नई जेनरेशन को दिसंबर 2024 में लॉन्‍च किया गया था। सितंबर में इसकी 2610 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि के दौरान इस कार की 2820 यूनिट्स को खरीदा गया था।

    अगले नंबर पर रही Volkswagen Virtus

    Top-3 में Compact Sedan Cars के बाद अगले नंबर पर Mid Size Sedan कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली फॉक्‍सवैगन वर्टुस रही। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 1648 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले पिछले साल यह संख्‍या 1687 यूनिट्स थी।

    Top-5 में शामिल हुई Skoda Slavia

    बिक्री के मामले में Top-5 Sedan Cars लिस्‍ट में Skoda Slavia को भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 1339 यूनिट्स की बिक्री हुई है। बीते साल इसी अवधि में इसकी 1 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी।

    सबसे ज्‍यादा पसंद की गई Maruti Dzireकॉम्‍पैक्‍ट सेडान कार के तौर पर मारुति की ओर से डिजायर को ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी को बीते महीने 15383 लोगों ने खरीदा। हालांकि ईयरली बेसिस पर इसकी बिक्री में आठ फीसदी की कमी दर्ज की गई, लेकिन फिर भी यह Top-5 लिस्‍ट में पहले नंबर (best car in India 2025) पर रही।
    Hyundai Aura भी बनी पसंदडिजायर के मुकाबले में हुंडई की ओर से ऑरा को ऑफर किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते महीने के दौरान इसकी 5388 यूनिट्स की बिक्री हुई है। हालांकि ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में भी 2.32 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।
    Honda Amaze की कैसी रही बिक्रीहोंडा की ओर से अमेज की नई जेनरेशन को दिसंबर 2024 में ही लॉन्‍च किया गया था। जिसमें कई बदलावों के साथ नए फीचर्स को दिया गया था। इसका असर गाड़ी की बिक्री पर भी पड़ा है। जनवरी 2025 में इसकी 3591 यूनिट्स की बिक्री हुई है। आंकड़ों के मुताबिक ईयर ऑन ईयर बेसिस पर होंडा अमेज को 20.83 फीसदी ज्‍यादा खरीदा गया।
    अगले नंबर पर रही Volkswagen VirtusTop-3 में Compact Sedan Cars के बाद अगले नंबर पर Mid Size Sedan कार के तौर पर ऑफर की जाने वाली फॉक्‍सवैगन वर्टुस रही। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 1795 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि इसके पहले जनवरी 2024 में यह संख्‍या 1879 यूनिट्स थी।
    Top-5 में शामिल हुई Skoda Slaviaबिक्री के मामले में Top-5 Sedan Cars लिस्‍ट में Skoda Slavia को भी शामिल किया गया है। इस गाड़ी की बीते महीने के दौरान 1510 यूनिट्स की बिक्री हुई है। ईयर ऑन ईयर बेसिस पर इसकी बिक्री में 21.58 फीसदी की बढ़ोतरी को दर्ज किया गया है। जनवरी 2024 में इसकी 1242 यूनिट्स की बिक्री देशभर में हुई थी।