Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    22 जून को लॉन्च होगी Tesla Robotaxi, बिना ड्राइवर के चलती Elon Musk की ये कार

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 02:35 PM (IST)

    Tesla 22 जून को ग्लोबल स्तर पर खुद चलने वाली Robotaxi लॉन्च करने जा रही है। इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका के ऑस्टिन टेक्सास में होगी। Elon Musk के अनुसार 2 जून 2025 से टेस्ला मॉडल Y SUV को रोबोटैक्सी के रूप में शुरू करेगी जिसमें शुरुआत में 10 से 20 गाड़ियाँ इस्तेमाल की जाएंगी। यह गाड़ियाँ बिना ड्राइवर के चलेंगी लेकिन ऑपरेटर द्वारा मॉनिटर की जाएंगी।

    Hero Image
    Tesla Robotaxi को 22 जून से आम लोगों के लिए शुरु किया जाएगा।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tesla ग्लोबल लेवल पर खुद चलने वाली Robotaxi को 22 जून को लॉन्च करने वाली है। कंपनी से सबसे पहले अमेरिका के ऑस्टिन, टेक्सास में शुरू करने वाली है। इसे अक्टूबर 2024 में पेश किया गया था, तब से लेकर यह दुनियाभर पर काफी पॉपुलर हो चुकी है। यह अब लोगों को सड़कों पर चलते हुए दिखाई देगी। आइए जानते हैं कि Tesla Robotaxi क्या है और यह कैसे काम करेगी। इसका लोगों को क्या फायदा होगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना ड्राइवर के चलती है Robotaxi

    टेस्ला रोबोटैक्सी के लॉन्च की जानकारी Elon Musk ने दी है। उन्होंने बताया कि 2 जून 2025 से टेस्ला अपने मॉडल Y SUV को रोबोटैक्सी के रूप में पब्लिक के लिए शुरू करेगी। शुरुआत में इसकी सर्सिव केवल ऑस्टिन में किया जाएगा। इसके लिए 10 से 20 गाड़ियां इस्तेमाल किया जाएगा। यह गाड़ियां बिना ड्राइवर के चलेगी, लेकिन शुरुआत में इसे ऑपरेटर जरिए मॉनिटर किया जाएगा। अगर इसमें किसी तरह की दिक्कत आए, तो दूर बैठे ऑपरेटर गाड़ी को कंट्रोल कर सकेंगे। इस दौरान मस्क ने यह भी बताया कि 28 जून से टेस्ला की गाड़ियां फैक्ट्री से सीधे लोगों के घरों तक खुब-ब-खुद ही पहुंचा करेंगी।

    Tesla का टेस्फी पर खास ध्यान

    कंपनी लोगों की सेफ्टी को बहुत सतर्क है, अगर गाड़ी में किसी भी तरह की खामी पाई जाती है, तो इसके लॉन्च की तारीख में बदलाव भी हो सकता है। दरअसल, ऑटोनॉमस वाहनों यानी खुद चलने वाली गाड़ियों में सेफ्टी और सख्त नियमों की वजह से कई लोगों को शक भी होता है। फिलहाल टेस्ला अपने फुल सेल्फ-ड्राइविंग (FSD) सॉफ्टवेयर के नए वर्जन का इस्तेमाल कर रही है, जिसे हाल ही में पेश किया गया है। हाल ही में एक वीडिया आया है, जिसमें टेस्ला मॉडल Y को बिना ड्राइवर के मोड़ लेते हुए देखा गया है, जिस पर रोबोटैक्सी लिखा था।

    Robotaxi क्या है?

    रोबोटैक्सी एक ऐसी गाड़ी है, जो बिना ड्राइवर के खुद ही चलती है। यह सेंसर और साफ्टवेयर की मदद से रास्तों की पहचान करती है और पैसेंजर की सेफ्टी को बनाए रखती है। इस टैक्सी की सर्विस सस्ती हो सकती है, क्योंकि इसमें ड्राइवर की जरूरत नहीं पड़ती है।

    यह भी पढ़ें- तकरार के बाद Elon Musk की Tesla X बेच सकते हैं अमेरिकी राष्‍ट्रपति Trump, जानें क्‍या है खासियत और कैसे हैं फीचर्स