Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल से शुरू हो जाएगा नया Expressway, 16 घंटे की जगह सफर पूरा करने में लगेंगे सिर्फ आठ घंटे, जानें क्‍या है खासियत

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 11:30 AM (IST)

    भारत में लगातार सड़कों की स्थिति बेहतर की जा रही है। कई नए Expressway पर काम किया जा रहा है तो कुछ को शुरू किया जा चुका है। पांच जून 2025 को एक और नए एक्‍सप्रेस वे को औपचारिक तौर पर शुरू कर दिया जाएगा। नए एक्‍सप्रेस वे (Samruddhi Expressway) को कल शुरू किया जाएगा। इससे किस तरह का फायदा मिलेगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    महासमृद्ध‍ि एक्‍सप्रेस वे को कल औपचारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में लगातार नए हाइवे और एक्‍सप्रेस वे बनाए जा रहे हैं। जिस कारण देश के एक कोने से दूसरे कोने में जाना काफी आसान हो रहा है। इसी क्रम में पांच जून 2025 को एक और एक्‍सप्रेस वे को शुरू किया जाएगा। देश के किस राज्‍य में नए एक्‍सप्रेस वे को शुरू किया जाएगा। इसकी क्‍या खासियत हैं। इस एक्‍सप्रेस वे पर सफर (Samruddhi Expressway route) करने से समय की कितनी बचत हो सकती है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुरू होगा नया एक्‍सप्रेस वे

    भारत के महाराष्‍ट्र में पांच जून 2025 को एक और एक्‍सप्रेस वे को शुरु कर दिया जाएगा। जिससे लोगों को एक शहर से दूसरे शहर जाने में काफी आसानी हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक महाराष्‍ट्र के सीएम Devendra Fadanvis समृ‍द्धि महामार्ग एक्‍सप्रेस वे के आखिरी चरण (इगतपुरी से ठाणे) का उद्घाटन (Samruddhi Mahamarg inauguration) करेंगे।

    क्‍या है खासियत

    समृद्धि महामार्ग एक्‍सप्रेस वे का आधिकारिक नाम हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे महाराष्‍ट्र समृद्धि महामार्ग है। यह एक्‍सप्रेस वे 701 किलोमीटर लंबा है, जो मुंबई को नागपुर से जोड़ता है। छह लेन के इस एक्‍सप्रेस वे को बनाने में करीब 55 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। एक्‍सप्रेस वे पर युद्ध जैसी स्थिति में एयरफोर्स के लड़ाकू विमान उतारने का भी ध्‍यान रखा गया है। इस एक्‍सप्रेस वे में 65 पुल, 24 इंटरचेंज, छह सुरंग, 400 से ज्‍यादा वाहन अंडर पास (Mumbai-Nagpur Expressway tunnel) भी बनाए गए हैं। 

    स्‍पीड के साथ समय की होगी बचत

    इस एक्‍सप्रेस वे को 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन इस पर अधिकतम स्‍पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे की ही होगी। जिससे मुंबई और नागपुर के बीच सफर करने में 16 घंटे की जगह सिर्फ आठ घंटे का समय लगेगा।

    सुरक्षा का भी रखा ध्‍यान

    नए एक्‍सप्रेस वे पर सुरक्षा का भी पूरा ध्‍यान रखा गया है। सुरक्षा के लिए इस पर हर पांच किलोमीटर के बाद सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही तेज स्‍पीड में वाहन चलाने, लेन में वाहन न चलाने पर चालान भी करने में मदद मिलेगी।

    10 जिलों से गुजरेगा एक्‍सप्रेस वे

    महाराष्‍ट्र में यह एक्‍सप्रेस वे 10 जिलों से गुजर रहा है। जिसमें नागपुर, वर्धा, अमरावती, वाशीम, बुलढाना, जालना, छत्रपती संभाजीनगर, नासिक, अहमदनगर और ठाणे हैं। जिसमें भिवंडी, कल्‍याण, नासिक, कोपरगांव, शिरडी, जालना, वर्धा, औरंगाबाद जैसे शहर जुड़ जाएंगे।