Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    3 करोड़ की Mercedes Benz Maybach GLS 600 में नजर आए Salman Khan, जानें क्‍या है खासियत

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    बॉलीवुड के टाइगर Salman Khan भी लगातार चर्चा में रहते हैं। हाल में ही वह एक नई गाड़ी Mercedes Benz Maybach GLS 600 में नजर आए हैं जिसके बाद वह फिर से चर्चा में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस गाड़ी में सलमान खान हाल में नजर आए हैं वह बुलेट प्रूफ कार बताई जा रही है। रिपोर्ट्स में क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Salman Khan नई Mercedes Benz Maycach GLS 600 में आए नजर। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। बॉलीवुड के दंबग स्‍टार Salman Khan हाल में ही एक नई गाड़ी में नजर आए हैं। जिसके बाद यह चर्चा शुरू हो गई है कि उन्‍होंने अपने लिए नई गाड़ी को खरीदा है। यह गाड़ी कौन सी है और इसमें किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। क्‍या यह बुलेट प्रूफ है? हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई गाड़ी में नजर आए Salman Khan

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान को हाल में ही एक नई गाड़ी में देखा गया है। जिसके बाद से यह चर्चा हो रही है कि टाइगर ने अपने लिए नई बुलेट प्रूफ गाड़ी को खरीदा है। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह गाड़ी बुलेट प्रूफ है या नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर जारी हुई फोटो के मुताबिक यह Mercedes Benz Maybach GLS 600 एसयूवी है।

    कितना दमदार इंजन

    मर्सिडीज बेंज की ओर से Maybach GLS 600 एसयूवी को बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस एसयूवी में 3982 सीसी की क्षमता का वी8 इंजन दिया जाता है। जिससे एसयूवी को 557 हॉर्स पावर और 770 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन से एसयूवी को 250 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड से चलाया जा सकता है और इसे 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ने में सिर्फ 4.9 सेकेंड का समय लगता है। इसमें ऑल व्‍हील ड्राइव के साथ 9जी ट्रॉनिक ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    मर्सिडीज की इस एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स (Mercedes Benz Maybach GLS 600 Features) को ऑफर किया जाता है। इसमें MBUX, बरमेस्‍टर का 13 स्‍पीकर थ्री डी ऑडियो सिस्‍टम, डिजिटल की, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, यूएसबी पोर्ट, हेड् अप डिस्‍प्‍ले, ट्रांसपेरेंट हुड, मल्‍टीबीम एलईडी हेडलाइट्स, गार्ड 360 व्‍हीकल प्रोटेक्‍शन, 360 डिग्री कैमरा, 22 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, रियर सीट पर 11.6 इंंच की दो स्‍क्रीन, रियर में फोल्‍डिंग टेबल, फ्रिज, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।

    कितनी होगी कीमत

    भारतीय बाजार में मर्सिडीज की ओर से मेबैक GLS सीरीज की 600 एसयूवी को 3.39 करोड़ रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से ऑफर किया जाता है। इसके बाद अपनी पसंद के मुताबिक फीचर्स, पैक और रंग के चुनाव के मुताबिक कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है।

    गैराज में शामिल हैं कई कारें

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान की नई एसयूवी भी बुलेट प्रूफ है। इसके अलावा भी उनके गैराज में कई बुलेट प्रूफ कारें ( Salman Khan Car Collection) हैं, जिनमें Nissan Patrol, Land Cruiser LC200, Range Rover Autobiography जैसी दमदार एसयूवी शामिल हैं।