Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Electric Passenger Vehicles की बिक्री में आया उछाल, जून 2024 में Tata और Hyundai जैसी कंपनियों का रहा ऐसा प्रदर्शन

    Updated: Fri, 14 Jun 2024 06:00 PM (IST)

    Electric Passenger Vehicles सेगमेंट में मई 2024 में 3.01 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जो अप्रैल 2024 में 7415 यूनिट की तुलना में 7638 यूनिट थी। भारतीय ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन पैसेंजर सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी रही जिसने मई 2024 में 5083 यूनिट की बिक्री की। वहीं एमजी मोटर इंडिया ने मई 2024 में 1441 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया।

    Hero Image
    Electric Passenger Vehicles की बिक्री में उछाल आया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने हाल ही में मई 2024 के महीने के लिए EV रिटेल सेल डेटा जारी किया है,जो विभिन्न व्हीकल सेगमेंट में मामूली सुधार दर्शाता है। 

    इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल की बढ़ी मांग 

    इलेक्ट्रिक पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट की बात करें तो, इसमें मई 2024 में 3.01 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो अप्रैल 2024 में 7,415 यूनिट की तुलना में 7,638 यूनिट थी। हालांकि, सालाना (YoY) बिक्री में पिछले महीने 7,638 यूनिट की बिक्री के साथ 1.24% की गिरावट देखी गई, जबकि मई 2023 में 7,734 यूनिट की बिक्री हुई थी। आइए, अलग-अलग कंपनियों का

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Motors 

    भारतीय ऑटो निर्माता टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन पैसेंजर सेगमेंट में मार्केट लीडर बनी रही, जिसने मई 2024 में 5,083 यूनिट की बिक्री की, जबकि पिछले साल इसी महीने 6,018 यूनिट की बिक्री हुई थी। कंपनी ने अप्रैल 2024 में 4,956 यूनिट की बिक्री के मुकाबले 2.56 प्रतिशत मासिक बिक्री वृद्धि दर्ज की।

    यह भी पढ़ें- Volkswagen India अपनी चुनिंदा कारों पर दे रही है 3.4 लाख रुपये तक की छूट, जानें डिटेल्स

    MG Motor India 

    एमजी मोटर इंडिया ने मई 2024 में 1,441 यूनिट की बिक्री के साथ लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि पिछले साल इसी महीने 464 यूनिट की बिक्री हुई थी। ब्रांड ने सालाना आधार पर 210.56 प्रतिशत की भारी बिक्री वृद्धि देखी है। FADA की रिपोर्ट के अनुसार, मासिक बिक्री वृद्धि 19.78 प्रतिशत है।

    Mahindra 

    सूची में अगला स्थान महिंद्रा का है, जिसकी इलेक्ट्रिक पैसेंजर वाहन बिक्री पिछले महीने 564 यूनिट रही, जबकि मई 2023 में यह 390 यूनिट थी। महिंद्रा ने सालाना बिक्री में 44.62 प्रतिशत की वृद्धि और मासिक बिक्री में 10.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।

    BYD India 

    BYD India ने वर्ष 2021 में भारतीय PV बाजार में प्रवेश किया था। ब्रांड ने भारत में अपनी BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV को 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर पेश किया। BYD ने मई 2023 में बेची गई 146 यूनिट के मुकाबले 163 यूनिट की बिक्री के साथ 18.12 प्रतिशत की मासिक वृद्धि दर्ज की है। यहां तक ​​कि साल दर साल वृद्धि 11.64 प्रतिशत रही।

    Hyundai 

    हुंडई मोटर इंडिया ने मई 2024 में 96 यूनिट की बिक्री के साथ पांचवां स्थान प्राप्त किया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में 171 यूनिट बेची गई थीं। हालांकि, कंपनी ने अप्रैल 2024 में बेची गई 85 यूनिट के मुकाबले मासिक बिक्री में 12.94 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है।

    यह भी पढ़ें- 2025 BMW M5 की पहली झलक आई सामने, जानिए इंडियन मार्केट में कब हो सकती है लॉन्च