रूस में बर्फ हटाने का अनोखा तरीका, MiG-15 फाइटर जेट इंजन का किया जा रहा इस्तेमाल
रूस में बर्फ हटाने का एक अनोखा तरीका अपनाया जा रहा है। यहाँ पुराने मिग-15 फाइटर जेट के इंजनों को ट्रकों पर लगाकर सड़कों और एयरपोर्ट के रनवे से बर्फ हटाई जा रही है। इन शक्तिशाली इंजनों को संशोधित करके इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे तेज हवा के प्रवाह से बर्फ को आसानी से हटाया जा सके। यह तकनीक समय और मेहनत दोनों बचाती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रूस में एक अनोखी तकनीक से बर्फ हटाने का नया तरीका सामने आया है। यहां पर पुराने MiG-15 फाइटर जेट्स के इंजनों को ट्रकों पर लगाकर बर्फ को रास्तों से हटाया जा रहा है। यह तरीका उन जगहों पर इस्तेमाल किया जा रहा है, जहां पर भारी बर्फबारी होती है। इन पावरफुल इंजनों के बर्फ हटाने के काम में लगाने से पहले रिवाइज किया गया है, जो तेज हवा के प्रवाह से बड़ी मात्रा में बर्फ को आसानी से हटा सकें। इसकी खास बात यह है कि यह तकनीक एयरपोर्ट के रनवे से बर्फ को क्लीन करने में काफी फायदेमंद साबित हो रही है। आइए जानते हैं कि MiG-15 फाइटर जेट्स के पुराने इंजन का किस तरह से बर्फ हटाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
MiG-15 फाइटर जेट्स का बर्फ हटाने में इस्तेमाल
MiG-15 जैसे पुराने लड़ाकू विमानों के इंजन, जिनका इस्तेमाल अब नहीं किया जा रहा था। रूस ने इनका इस्तेमाल अब नए रूप में कर रही है। इन इंजनों को वहां पर ट्रकों पर फिट करके बर्फ हटाने के लिए किया जा रहा है। ट्रकों पर लगे इन जेट इंजनों को जब स्टार्ट किया जाता है, तो वह काफी तेज हवा जनरेट करते हैं। यह तेज वहा बर्फ को उड़ा देती हैं। इनका इस्तेमाल खासकरे एयरपोर्ट के रनवे पर पड़ी बर्फ को हटाने के लिए किया जा रहा है। यह तरीका समय और मेहनत दोनों को बचाता है।
क्या है इसका फायदा?
ट्रक के आगे पुराने लड़ाकू विमानों के इंजन लगाकर बर्फ हटाने की इस तकनीक का सबसे बड़ा फायदा इसकी स्पीड औ दक्षता है, खासकर हवाई अड्डों के लिए। इससे उड़ानें समय पर शुरू हो सकती हैं, जो यात्रियों और कार्गो सेवाओं के लिए जरूरी है। यह रूस जैसे ठंडे इलाकों के लिए एक क्रिएटिव और प्रभावी समाधान है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।