Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Noida में यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत, London और Mumbai की तरह हो रही Double Decker Bus चलाने की तैयारी

    Double Decker Bus in Noida एनसीआर में शामिल उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में अब जल्‍द ही London और Mumbai की तरह दो मंजिल वाली बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा कब से शुरू किया जा सकता है। फिलहाल स्थिति क्‍या है। किस रूट पर इनको सबसे पहले चलाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 01 Jul 2025 10:31 AM (IST)
    Hero Image
    उत्‍तर प्रदेश के नोएडा में हो रही डबल डेकर बस चलाने की तैयारी। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली से सटे उत्‍तर प्रदेश के नोएडा के लोगों को जल्‍द ही बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा में अगले कुछ महीनों में Double Decker Bus चलाने की तैयारी की जा रही है। किस रूट पर इन बसों को सबसे पहले चलाया (Double Decker Bus in Noida) जा सकता है। कब से इन बसों को शुरू किया जा सकता है। मौजूदा स्थिति क्‍या है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा में चलेंगी Double Decker Bus

    यूपी के नोएडा में जल्‍द ही London और Mumbai की तरह डबल डेकर बसों को चलाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर में इन बसों को चलाने के लिए उत्‍तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं।

    क्‍यों चलाई जाएंगी बसें

    नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट में रोजाना लाखों लोग सार्वजनिक परिवहन में सफर करते हैं। इसके साथ ही ऑटो टैक्‍सी में भी सफर किया जाता है। लोगों की समस्‍या को देखते हुए नोएडा में ऐसी बसों को चलाने की तैयारी की जा रही है जिसमें ज्‍यादा लोगों को जगह मिल पाए।

    किया जा रहा सर्वे

    जानकारी के मुताबिक बसों के रूट को तय करने का काम किया जा रहा है। जिन रास्‍तों पर फुट ओवर ब्रिज या अंडर पास हैं वहां पर पहले बसों की ऊंचाई के मुताबिक जांच करके तय किया जाएगा कि वहां इन बसों को चलाना सुरक्षित होगा या नहीं। उसके बाद ही रूट फाइनल किए जाएंगे।

    कब शुरू होगी सुविधा

    डबल डेकर बसों का ट्रायल जुलाई के आखिर तक शुरू किया जा सकता है। जिसमें सफल होने के बाद इन बसों को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। अक्‍टूबर 2025 तक इन बसों की संख्‍या को भी बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल ऐसी करीब आठ बसों को ही चलाया जाएगा।

    इन रूटों पर चल सकती हैं बसें

    रूट फाइनल करने का काम किया जा रहा है लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि डबल डेकर बसों को बोटेनिकल गार्डन से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक और ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट के गौड़ चौक के आस पास तक चलाया जा सकता है।

    ट्रेन से आएंगी बसें 

    जानकारी के मुताबिक नोएडा डिपो को परिवहन निगम की ओर से फिलहाल आठ बसों को दिया जा सकता है। यह सभी बसें इलेक्ट्रिक होंगी। इसी कारण इनको ट्रेन से लाया जाएगा।

    मिलेगी मासिक पास की सुविधा

    रिपोर्ट्स के मुताबिक इन डबल डेकर बसों में मासिक पास की सुविधा को भी दिया जाएगा। जिससे बसों में सफर करने पर बार बार टिकट नहीं खरीदना होगा।