Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड Shotgun 650 जल्द होगी लॉन्च, जानें कितनी हो सकती है इसकी प्राइस

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Mon, 24 Apr 2023 08:52 AM (IST)

    Upcoming RE Bike आगामी शॉटगन 650 की कीमत और उपलब्धता के विवरण का खुलासा रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में कर सकती है। इस बाइक की कीमत लगभग 3.3 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की उम्मीद है। (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    Hero Image
    भारत में जल्द लॉन्च होगी रॉयल एनफील्ड की ये बाइक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Interceptor 650, Continental GT 650, और Super Meteor 650 के लॉन्च के बाद Royal Enfield जल्द ही भारत में 650 रेंज का चौथा मॉडल पेश करने के लिए तैयार है। जिसका नाम शॉटगन 650 है। इस बाइक को हाल ही के दिनों टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। आइये जानते हैं इससे जुड़ी खास बातों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शॉटगन 650 डिजाइन?

    अपकमिंग शॉटगन 650 में आधुनिक एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं, जो स्पॉट की गई वीडियो में साफ नजर आ रही है। इसमें सिंगल यूनिट के बजाय स्प्लिट सीट्स मिलती हैं जैसा कि हमने कॉन्सेप्ट में देखा है। हालांकि, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर बरकरार है। यह एक सेमी-डिजिटल इकाई होने की संभावना है। छोटा पॉड ट्रिपर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए होगा।

    शॉटगन 650 इंजन

    अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करने की संभावना है। यह वही मोटर है जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में लगी हुई है। इसकी पॉवर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 47.65PS और 52Nm हैं। शॉटगन 650 ब्रांड की पहली बाइक हो सकती है, जिसके फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन यूनिट होगा।

    आरई शॉटगन 650 में ब्लैक फिनिश और फेंडर के साथ मटर-शूटर एक्जास्ट दिए गए हैं। इसके कुछ मुख्य आकर्षण में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग शामिल हैं। बाइक का अंतिम मॉडल दोनों सिरों पर ट्विन कट-आउट और मोटे मेटज़ेलर रोडटेक 01 टायर के साथ अलॉय व्हील के साथ आ सकता है।

    शॉटगन 650 कीमत

    आगामी शॉटगन 650 की कीमत और उपलब्धता के विवरण का खुलासा रॉयल एनफील्ड आने वाले महीनों में कर सकती है। इस बाइक की कीमत लगभग 3.3 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये होने की उम्मीद है।