Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Super Meteor 650 vs Interceptor 650: इन दोनों बाइक के बीच क्या है अंतर

    इंटरसेप्टर की इस समय कीमत ₹2.89 लाख से शुरू होती है जबकि सुपर मेट्योर ₹3.49 लाख से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसलिए दोनों मोटरसाइकिलों की शुरुआती कीमत के बीच ₹60000 का अंतर है। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Wed, 08 Feb 2023 04:51 PM (IST)
    Hero Image
    Royal Enfield Super Meteor 650 vs Interceptor 650

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में Super Meteor 650 बाइक को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। रॉयल एनफील्ड लवर्स इस बाइक को Interceptor 650 से कंपेयर कर रहे हैं और जानना चाह रहे हैं कि इन दोनों बाइक में क्या फर्क है। इसलिए इस खबर के माध्यम से इन दोनों बाइक के बीच कंपैरिजन करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Super Meteor 650 vs Interceptor 650: Design and ergonomics

    Royal Enfield Super Meteor 650 दिखने में लो स्लंग स्कूजर बाइक लगती है। इस बाइक के फ्यूल टैंक पर हल्के रेट्रो एलिमेंट भी मिलते हैं। फुटपेग्स आगे की ओर सेट होते हैं और अगर आपने पहले क्रूजर की सवारी नहीं की होगी तो आपको इसकी आदत पड़ने में कुछ समय लग सकता है।

    इंटरसेप्टर 650 कुछ ब्रिटिश मोटरसाइकिलों से प्रेरित रोडस्टर है। रॉयल एनफील्ड होने के नाते यह अभी भी अपने रेट्रो एलिमेंट को बरकरार रखती है। राइडिंग पोस्चर हैंडलबार्स की ओर थोड़ा झुका हुआ है और फुट पेग्स थोड़ा पीछे की ओर सेट हैं।

    Royal Enfield Super Meteor 650 vs Interceptor 650: Price

    इंटरसेप्टर की इस समय कीमत ₹2.89 लाख से शुरू होती है, जबकि सुपर मेट्योर ₹3.49 लाख से शुरू होती है। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। इसलिए, दोनों मोटरसाइकिलों की शुरुआती कीमत के बीच ₹60,000 का अंतर है।

    इंटरसेप्टर को केवल एक ही ट्रिम की पेशकश की जाती है। सुपर मेट्योर को तीन वेरिएंट्स- एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल में पेश किया गया है। कीमतें क्रमशः ₹3.49 लाख, ₹3.64 लाख और ₹3.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं।

    Royal Enfield Super Meteor 650 इंजन

    Royal Enfield Super Meteor 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है। हालांकि ये बीस्पोक मैपिंग और गियरिंग का इस्तेमाल करती है जो सिर्फ 2,500rpm पर 80% का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

    Interceptor 650 इंजन

    Royal Enfield Interceptor 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। जो 47bhp और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये वहीं यूनिट है जो RE 650cc ट्विन्स को पावर देती है।

    यह भी पढ़ें

    न्यू जेनरेशन Hyundai Verna का प्रोडक्शन मार्च से हो सकती है शुरू, जानिए कौन से बदलाव होने की उम्मीद

    Mahindra की इन टॉप कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, 70 हजार रुपये तक की अधितम छूट