Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Shotgun 650 जल्द होगी लॉन्च, जानें इसकी संभावित कीमतें

    अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc एयर/ऑयल-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करने की संभावना है। यह वही मोटर है जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में लगी हुई है। इसकी पॉवर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 47.65PS और 52Nm हैं। शॉटगन 650 ब्रांड की पहली बाइक हो सकती है जिसके फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन यूनिट होगा।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Fri, 22 Sep 2023 04:41 PM (IST)
    Hero Image
    650 सीसी में आने वाली रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक (प्रतिकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में बुलेट 350 को इंडियन मार्केट में उतारा है। अब कंपनी अपने 650 सीसी सेगमेंट को लेकर तेजी से काम कर रही है। कयास लगाया जा रहा कि रॉयल एनफील्ड का अपकमिंग लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट शॉटगन 650 हो सकता है। आइये जानते हैं रॉयल एनफील्ड की इस अपकमिंग बाइक के बारे में

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रॉयल एनफील्ड शॉट क और डिजाइन

    आरई शॉटगन 650 में ब्लैक फिनिश और फेंडर के साथ मटर-शूटर एक्जास्ट दिए गए हैं। इसके कुछ मुख्य आकर्षण में अंडरस्लंग बार-एंड मिरर, लो और वाइड हैंडलबार और मिड-सेट फुटपेग शामिल हैं। बाइक का अंतिम मॉडल दोनों सिरों पर ट्विन कट-आउट और मोटे मेटज़ेलर रोडटेक 01 टायर के साथ अलॉय व्हील के साथ आ सकता है।

    कितना दमदार होगा रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 का इंजन?

    अपकमिंग रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc, एयर/ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन का उपयोग करने की संभावना है। यह वही मोटर है जो आरई इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में लगी हुई है। इसकी पॉवर और टॉर्क के आंकड़े क्रमशः 47.65PS और 52Nm हैं। शॉटगन 650 ब्रांड की पहली बाइक हो सकती है, जिसके फ्रंट में इनवर्टेड फोर्क सस्पेंशन यूनिट होगा।

    रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 संभावित कीमतें

    नई रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 के इस साल के अंत में ग्लोबल लॉन्च किया जाएगा, फिर बाद में इंडियन मार्केट में एंट्री लेगी। कीमत के लिहाज से देखें तो ये अपकमिंग बाइक 3.25 के आस-पास पास लॉन्च हो सकती है। इसको प्रीमियम कैटेग्री में रखा जा सकता है।