Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Scram 440 हुई पेश, दमदार इंजन के साथ मिला ज्यादा पावर और टॉर्क

    Updated: Sat, 23 Nov 2024 02:00 PM (IST)

    Royal Enfield Scram 440 Unveiled भारत में रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 को पेश कर दिया गया है। इसका डिजाइन पिछले Scram 411 के जैसा ही दिया गया है लेकिन इसमें एलईडी हेडलाइट और फंकी कलर स्कीम नए दिए गए हैं। साथ ही इसमें पिछले वाले के मुकाबले ज्यादा दमदार इंजन दिया गया है जो ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करता है।

    Hero Image
    Royal Enfield Scram 440 की डिलीवरी जनवरी 2025 से शुरू होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। रॉयल एनफील्ड ने भारत में Royal Enfield Scram 440 को पेश किया गया है। यह Himalayan 411 और Scram 411 के समान चेसिस पर बेस्ड है, लेकिन अब इसमें एक बोर-आउट इंजन दिया गया है जो पहसे से ज्यादा पॉवर और टॉर्क देता है। स्क्रैम 440 दो वेरिएंट में लाया गया है, जो ट्रेल और फोर्स है। इसे 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। आइए जानते हैं कि Royal Enfield Scram 440 किन फीचर्स के साथ पेश किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Scram 440: डिजाइन

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में Scram 411 जैसा ही डिजाइन दिया गया है। डिजाइन में केवल इसमें एलईडी हेडलाइट और नई फंकी कलर स्कीम ही नया दिया गया है। इसमें स्क्रैम 411 जैसा ही सिल्हूट और बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है। वहीं, इसमें  पतला टेल सेक्शन दिया गया है, जो बाइक को काफी अट्रैक्टिव बनाया गया है।

    Royal Enfield Scram 440: इंजन

    • रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में 443 cc सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो हिमालयन 411 के बोर-आउट वर्जन पर बेस्ड है। इसमें लगा हुआ इंजन 25.4 PS की पावर और 34 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को  6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    • इसके चेसिस को Scram 411 जैसा ही रखा गया है। इसमें हाफ-डुप्लेक्स स्प्लिट क्रैडल फ्रेम दिया गया है। इसमें 190mm सस्पेंशन ट्रैवल के साथ 41mm टेलीस्कोपिक फोर्क और 180mm व्हील ट्रैवल के साथ मोनोशॉक दिया गया है।
    • इसमें आगे की तरफ 300 मिमी की डिस्क और पीछे की तरफ 240 मिमी की डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक में 19 इंच के आगे के पहिये और 17 इंच के पीछे के पहिये दिए गए हैं।

    Royal Enfield Scram 440: फीचर्स

    रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 में बिल्कुल नई एलईडी हेडलाइट और एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। जिसे पहले रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में देखा जा चुका है। इसमें छोटा डिजिटल इनसेट वाला एनालॉग स्पीडोमीटर जो ओडोमीटर, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज दिखा गया है। इसमें ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी दिया गया है, जो ऑप्शनल एक्सेसरी के रूप में मिलेगा। बाइक में डुअल-चैनल ABS और पीछे की तरफ स्विचेबल ABS दिया गया है।

    Royal Enfield Scram 440: कीमत

    अभी तक रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। उम्मीद है कि इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.30 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। इसकी कीमतों का खुलासा जनवरी 2025 में डिलीवरी की तारीखों के साथ किया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें- नई बाइक की पहली सर्विस क्यों होती है जरूरी? नहीं कराने पर ये 3 चीजें हो सकती है खराब