Royal Enfield Scram 440 बाइक में मिली गड़बड़ी की जानकारी, अस्थाई तौर पर बुकिंग और बिक्री रोकी गई, जानें क्या है कारण
रॉयल एनफील्ड की ओर से कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Royal Enfield Scram 440 बाइक में बड़ी गड़बड़ ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में मोटरसाइकिल की बिक्री करने वाली निर्माता Royal Enfield की एक बाइक में गड़बड़ी की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से किस बाइक में किस तरह की गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बुकिंग और बिक्री को अस्थाई तौर पर रोका गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Royal Enfield की किस बाइक में आई परेशानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक रॉयल एनफील्ड की स्क्रैम 440 बाइक में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद बुकिंग ओ अस्थाई तौर पर रोक दिया गया है।
किस परेशानी की मिली जानकारी
जानकारी के मुताबिक बाइक के इंजन में खराबी की जानकारी मिली है। इस खराबी की जानकारी तब मिली जब कुछ लोगों ने बताया कि बाइक को कुछ समय तक चलाने के बाद जब बाइक को बंद किया जाता है तो फिर दोबारा बाइक स्टार्ट नहीं होती। यह समस्या मेग्नेटो के अंदर वुड्रफ की के कारण हो सकती है और काफी कम यूनिट्स ही इससे प्रभावित हो सकती हैं।
बिना चार्ज होंगी ठीक
रॉयल एनफील्ड की ओर से ऐसी सभी बाइक्स को बिना चार्ज लिए ठीक किया जाएगा, जिनमें यह समस्या मिलेगी। इसे ठीक करने में करीब एक से दो घंटे तक का समय लग सकता है। इसके लिए निर्माता उन सभी लोगों को फोन, मैसेज और ई-मेल के जरिए जानकारी दे रही है जिन्होंने इस बाइक को खरीदा है। साथ ही उनको बाइक में आई समस्या की जानकारी भी दी जा रही है और उनको सर्विस सेंटर पर बाइक लाने के लिए भी कहा जा रहा है।
निर्माता ने कही यह बात
रॉयल एनफील्ड की ओर से औपचारिक तौर पर बयान जारी किया गया है। बयान में कहा गया है कि स्क्रैम 440 की डिलीवरी में देरी हो रही है। हमारी टीम स्थिति को ठीक करने की कोशिश कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही डिलीवरी को शुरू कर दिया जाएगा।
अस्थाई तौर पर बंद हुई बिक्री
बाइक में गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद निर्माता की ओर से अस्थाई तौर पर बाइक की बुकिंग और बिक्री को रोक दिया गया है।
कितना दमदार इंंजन
रॉयल एनफील्ड की ओर से स्क्रैम 440 में 440 सीसी का एलएस इंजन दिया जाता है। जो शहर में चलाने के साथ ही ऑफ रोडिंग में भी काफी बेहतर तरीके से काम करता है। इसके साथ छह स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाता है।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से स्क्रैम 440 को 2.08 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.85 लाख रुपये है।
किनसे है मुकाबला
रॉयल एनफील्ड की ओर से इस बाइक को 440 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Triumph Speed, Scrambler 440, Harley Davidson 440X, Hero Maverick 440 जैसी बाइक्स के साथ होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।