Bike Sales Report May 2023: Royal Enfield की मई में बढ़ी 22 परसेंट बिक्री, हंटर ने दिखाया कमाल
हालिया लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल की पिछले महीने काफी डिमांड रही है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने बाजार में अपनी हाई मंथली बिक्री दर्ज की है। इसके अलावा अन्य मोटरसाइकिलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों को देश में काफी प्यार मिल रहा है। कंपनी ने पिछले महीने यानी मई 2023 में 22 फीसद की ग्रोथ हासिल की है। रॉयल एनफील्ड ने घोषणा की कि पिछले महीने मई में 77,461 मोटरसाइकिलें बेची गईं। दोपहिया वाहन निर्माता अप्रैल 2023 की तुलना में अतिरिक्त 4,325 इकाइयां बेचने में कामयाब रही। हालांकि, एक्सपोर्ट के मामले में रॉयल एनफील्ड ने उतना अच्छा परफॉर्म नहीं किया है। अच्छी खबर यह है कि कंपनी अप्रैल 2023 की तुलना में 2,411 मोटरसाइकिल अधिक बेचकर अपने अंतरराष्ट्रीय नंबर को बढ़ाने में सफल रही।
हंटर की बढ़ी डिमांड
रॉयल एनफील्ड हंटर कंपनी की सबसे सस्ती मोटरसाइकिलों में से एक है। हालिया लॉन्च हुई इस मोटरसाइकिल की पिछले महीने काफी डिमांड रही है। रॉयल एनफील्ड हंटर 350 ने बाजार में अपनी हाई मंथली बिक्री दर्ज की है।
डोमेस्टिक मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री मई 2022 में बेची गई 53,525 इकाइयों की तुलना में 32 प्रतिशत बढ़कर 70,795 इकाई रही। हालांकि, कंपनी ने 6,666 इकाइयों का निर्यात दर्ज किया, जो पिछले वर्ष 10,118 यूनिट की कंपैरिजन में 34 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
रॉयल एनफील्ड अप्रैल 2023 सेल्स रिपोर्ट
अप्रैल 2023 के रॉयल एनफील्ड बिक्री डेटा से पता चलता है कि कंपनी ने कुल 73,136 मोटरसाइकिलें बेचीं। मार्च 2022 में बेची गई 62,155 यूनिट से 18 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसमें 350 सीसी सेगमेंट में सबसे बड़ा रोल है। 350cc तक इंजन क्षमता वाली RE मोटरसाइकिल की बिक्री में 25.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री में 20.61 प्रतिशत की गिरावट आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।