Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धड़ल्ले से हो रही Royal Enfield बाइक की बिक्री, 350 सीसी इंजन का दबदबा बरकरार

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Tue, 02 May 2023 08:25 AM (IST)

    पिछले साल अप्रैल की तुलना में इस साल रॉयल एनफील्ड की बिक्री में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। अप्रैल महीने में कंपनी ने सालाना आधार पर 18 फीसद बिक्री में ग्रोथ हासिल की है। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Royal Enfield Bike सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2023

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield की सेल्स तेजी से ग्रो कर रही है। कंपनी ने अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने के लिए हाल ही 650 सीसी सेगमेंट को अपडेट किया है, वहीं आने वाले समय एक से बढ़कर एक धांसू बाइक्स को लॉन्च करने के लिए तैयार है। आइये जानते हैं अप्रैल महीने में रॉयल एनफील्ड का कैसा रहा कारोबार।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield सेल्स रिपोर्ट अप्रैल 2023

    अप्रैल 2023 के रॉयल एनफील्ड बिक्री डेटा से पता चलता है कि कंपनी ने कुल 73,136 मोटरसाइकिलें बेचीं। मार्च 2022 में बेची गई 62,155 यूनिट से 18 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। इसमें 350 सीसी सेगमेंट में सबसे बड़ा रोल है। 350cc तक इंजन क्षमता वाली RE मोटरसाइकिल की बिक्री में 25.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि 350cc से अधिक इंजन क्षमता वाले मॉडल की बिक्री में 20.61 प्रतिशत की गिरावट आई।

    अप्रैल 2023 में हाई-वॉल्यूम 350cc सेगमेंट की 64,728 यूनिट्स थी, जो अप्रैल 2022 में 51,564 थी। छोटे इंजन क्षमता वाले मॉडल के लिए बाजार की बढ़ती मांग को मजबूती से दर्शाता है।

    एक्सपोर्ट हुआ कमजोर

    एक्सपोर्ट सेल्स में 49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई, जबकि घरेलू बिक्री में 27.91 प्रतिशत की वृद्धि हुई। भारत में बिक्री कुल बिक्री का 94.18 प्रतिशत है। बड़ी सीसी बाइक की बिक्री और निर्यात में ओवरलैप है क्योंकि ऑटो निर्माता खुद को वैश्विक मिड-सेगमेंट निर्माता के रूप में स्थापित करने के लिए बड़ी सीसी बाइक के निर्यात पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।

    अपकमिंग प्रोडक्ट्स

    रॉयल एनफील्ड ने पिछले साल स्क्रैम 411 को लॉंच किया था। उसके बाद कंपनी इस साल Royal Enfield Super Meteor 650 को इंडियन मार्केट में उतारा। अब कंपनी अगर आप भी रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बाइक को ख़रीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिये फायदेमंद साबित हो सकती है। जहां आपको अपकमिंग बाइक से जुड़े प्रमुख अप्डेट्स साझा करने जा रहे हैं।अपने प्रोडक्ट पोर्टफ़ोलियो का विस्तार करने के अन्य सेगमेंट की बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारियों में है।