Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल्द लॉन्च होगी नई Royal Enfield Himalayan 750, कई दमदार फीचर्स से होगी लैस

    Updated: Thu, 12 Jun 2025 04:20 PM (IST)

    रॉयल एनफील्ड अपनी सबसे बड़ी और दमदार मोटरसाइकिल Royal Enfield Himalayan 750 लाने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें जारी की हैं। टेस्टिंग के दौरान लद्दाख में स्पॉट की गई इस बाइक में इंटरसेप्टर 650 वाला इंजन होगा लेकिन अधिक पावर और टॉर्क के साथ। इसमें 55PS पावर और 60Nm टॉर्क मिल सकता है। 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    Royal Enfield Himalayan 750 का पहला टीजर आया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Royal Enfield अपनी सबसे बड़ी और सबसे दमदार मोटरसाइकिल लेकर आने वाली है। रॉयल एनफील्ड की यह बाइक Royal Enfield Himalayan 750 होने वाली है। कंपनी ने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी कुछ फोटो शेयर कर टीज किया है। इस बाइक को भारत की सड़कों पर कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है, लेकिन यह पहली बार है जह कंपनी ने इसे टीज किया है। इसमें दिखाया गया है कि कंपनी इसकी टेस्टिंग लद्दाख में कर रही है। आइए जानते हैं कि नए रॉयल एनफील्ड हिमालयन 750 में क्या कुछ देखने के लिए मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himalayan 750 में क्या मिलेगा नया?

    रॉयल एनफील्ड की तरफ से टीज की गई फोटो को देखकर कहा जा सकता है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसमें फ्रंट मडगार्ड के ठीक ऊपर और रियर ब्रेक केबल के साथ सफाई से पैक किए गए ब्रेक केबल देखने के लिए मिले हैं। इसके विंडशील्ड में बदलाव किया गया है, इसमें पहले से छोटी विंडशील्ड दी गई है।

    Royal Enfield Himalayan 750

    कैसा होगा इंजन?

    इसमें इंटरसेप्टर 650 वाला ही इंजन देखने के लिए मिलेगा, लेकिन यह इंजन ज्यादा पावर और टॉर्क जनरेट करेगा। इसे 750cc तक बोर किए जाने की उम्मीद है। इसे न केवल आने वाली हिमालयन को हिमालयन 450 ज्यादा पावरफुल बनाया गया है, बल्कि बड़ी एडवेंचर को अपने सेगमेंट में अलग स्थान देगा। इसमें मिलने वाला इंजन करीब 55PS की पावर और 60Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    इसमें 19/17-इंच के स्पोक व्हील सेटअप देखने के लिए मिल सकता है। अभी तक यह कंफर्म नहीं है कि इसमें ट्यूबलेस स्पोक व्हील सेटअप दिया जाएगा या नहीं। इसमें बड़ा इंजन मिलने की वजह से बाइक हिमालयन 450 की तुलना में काफी भारी होगी। इसमें सामने की तरफ डुअल डिस्क और पीछे की ओर एक डिस्क ब्रेक देखने के लिए मिलेगा। इसमें डुअल-चैनल ABS भी दिया जा सकता है।

    कब होगी लॉन्च?

    Royal Enfield Himalayan 750 को 2025 EICMA शो मिलान, इटली और 2025 मोटोवर्स गोवा में पेश किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसे नवंबर 2025 के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.5 लाख रुपये तक हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- जल्‍द लॉन्‍च होंगी दमदार इंजन वाली पांच बाइक्‍स, लिस्‍ट में Hero से लेकर Yamaha और Kawasaki तक शामिल, जानें कितनी होगी कीमत