Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Royal Enfield Classic 350 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 1.65 लाख

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jan 2020 02:34 PM (IST)

    Royal Enfield ने अपनी BS6 Classic 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है

    Royal Enfield Classic 350 BS6 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs 1.65 लाख

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield ने अपनी BS6 Classic 350 को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 1.65 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी है। Royal Enfield Classic 350 का कंपनी की बिक्री में काफी बड़ा योगदान रहता है। हालांकि, यह नया जनरेशन मॉडल नहीं है सिर्फ BS6 मानकों के अनुरूप है। कंपनी इसका नया मॉडल 2020 के मध्य में लॉन्च कर सकती है। BS6 मॉडल की कीमतें BS4 Classic 350 के मुकाबले 11,000 रुपये ज्यादा है। BS6 क्लासिक 350 में इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन दिया है जो ज्यादा रिफाइमेंट के साथ आता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Classic 350 का BS4 मॉडल 5,250 rpm पर 19.8 bhp की पावर और 4,000 rpm पर 28 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। BS6 मॉडल की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स फिलहाल सामने नहीं आई हैं। Royal Enfield अपनी BS6 Classic 350 में दो नए कलर स्कीम्स दे रही है जो कि स्टील्थ ब्लैक और क्रोम ब्लैक है। ये मॉडल्स एलॉय व्हील्स और ट्यूबलेस टायर्स के साथ स्टैंडर्ड आते हैं। इसके साथ ही दूसरा मॉडल स्पोक्ड व्हील्स के साथ आता है। ABS कंपनी ने स्टैंडर्ड दिया है।

    BS6 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की बुकिंग कंपनी ने पहले ही शुरू कर दी है और इसके लिए रॉयल एनफील्ड डीलरशिप्स पर 10,000 रुपये की टोकन राशि दे सकते हैं। भारतीय बाजार में Classic 350 का मुकाबला Jawa Jawa और Benelli Imperiale से है।

    ये भी पढ़ें:

    Jawa के शानदार ऑफर में बिना पैसे दिए घर लाएं Perak, सिर्फ 6666 रुपये है EMI

    नए साल के मौके पर छोटी फैमिली के लिए बेस्ट इस Car पर मिल रहा भारी डिस्काउंट