Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए साल में Royal Enfield मचाएगी धमाका, ला रही 450cc वाली पांच मोटरसाइकिलें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 04:24 PM (IST)

    Royal Enfield की पांच नई मोटरसाइकिलें भारत में जल्द लॉन्च होने वाली है। ये सभी मॉडल्स 450cc सेगमेंट में आने वाली हैं और इन्हे अगले साल लॉन्च किया जा सकता है। तो चलिए रॉयल एनफील्ड की इन अपकमिंग मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

    Hero Image
    Royal Enfield 450cc Motorcycles Launch Soon, See Bikes Detail

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Upcoming Motorcycles: हाल के दिनों में बुलेट बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने Super Meteor 650 बाइक से पर्दा उठाया है और इसके साथ ही 650cc सेगमेंट में दो और मॉडलों के आने की बात कही जा रही है। वहीं, अब खबर आ रही है कि कंपनी 450cc सेगमेंट पर काम कर रही है और इसमें कुल 5 नई मोटरसाइकिलों को लाया जा रहा है। तो चलिए, रॉयल एफील्ड की इन अपकमिंग मोटरसाइकिलों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 मॉडल्स देंगे दस्तक

    जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड के 450cc सेगमेंट में सबसे पहले हिमालयन 450 मोटरसाइकिल को लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद कैफे रेसर, स्क्रैम्बलर, रोडस्टर और हिमालयन का रैली एडिशन भी होगा।

    Royal Enfield Himalayan 450

    रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग हिमालयन 450 बाइक एक हार्ड-कोर एडिशन में आएगी, जिसमें फ्लैट सीट, लंबी रैली जैसी सस्पेंशन, एल्यूमीनियम रिम्स और पहले से बेहतर ग्राउंड क्लीयरेंस जैसे फीचर्स दिए जाने की उम्मीद है। हिमालयन 450 को 2023 की शुरुआत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसके बाद हिमालयन रैली एडिशन को देखा जा सकता है।

    नई 450cc हंटर बाइक

    अपकमिंग मोटरसाइकिलों की सीरीज में 450cc रोडस्टर बाइक भी है, जिसे हंटर 450 कहा जा सकता है। यह एक किफायती 450 हंटर बाइक है, जिसमें मौजूदा 350cc से ज्यादा पावरपल इंजन और लेटेस्ट फीचर्स को जोड़े जाने की संभावना है। 450cc हंटर बाइक की टेस्टिंग भारत में की जा चुकी है और 2024 तक लाया जा सकता है। बाद में इसके कैफे रेसर, स्क्रैम्बलर बाइक को लाया जा सकता है। 

    हाल ही में पेश हुई है Super Meteor 650 बाइक

    जानकारी के लिए आपको बता दें कि अभी कुछ दिन पहले ही रॉयल एनफील्ड की सुपर मीटियोर बाइक को 2022 EICMA शो पेश किया गया है। यह एक क्रूजर बाइक है, जिसे रेट्रो लुक दिया गया है। यह एक लो-प्रोफाइल बाइक है, जिसमें 648cc का ट्विन-सिलेंडर फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। अपने दमदार इंजन की वजह से यह बाइक 180 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाई जा सकती है।

    ये भी पढ़ें-

    नंबर प्लेट को लेकर जरा-भी चूके तो कट सकता है तगड़ा चालान, कभी न करें ये गलतियां

    इस रंग की खरीदें Car, रिसेल के समय हो जाएंगे मालामाल, सुरक्षा के लिहाज से भी है बेस्ट