Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगी 250cc की दमदार बाइक, मिलेगा 50kmpl से ज्यादा माइलेज
रॉयल एनफील्ड जल्द ही भारत में नई 250cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। कंपनी इस सेगमेंट के जरिए एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट को टार्गेट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड हाइब्रिड इंजन तकनीक के लिए चीनी निर्माता CFMoto के साथ बातचीत कर रही है। 250cc इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड की बाइक 45-55 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये तक हो सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दमदार और शानदार मोटरसाइकिल के लिए पॉपुलर Royal Enfield भारत में जल्द ही नए 250cc मोटरसाइकिल को लॉन्च करेगी। कंपनी नए 250cc मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म के साथ अपने लाइनअप को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। इस सेगमेंट के जरिए कंपनी एंट्री लेवल प्रीमियम बाइक सेगमेंट को टार्गेट करेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस प्लेटफॉर्म के लिए हाइब्रिड इंजन तकनीक बनाने के लिए चीनी निर्माता CFMoto के साथ बातचीत कर रही है। अगर यह डील फाइनल हो जाती है, तो पहली बार ऐसा होगा कि रॉयल एनफील्ड की किसी बाइक में थर्ड-पार्टी इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा। आइए जानते हैं कि अगर 250cc इंजन के साथ Royal Enfield की बाइक लॉन्च होगी, तो लोगों को कितना फायदा मिलेगा?
हाइब्रिड इंजन के साथ मिलेगा ज्याद माइलेज
रॉयल एनफील्ड की नई 250cc बाइक में CFMoto का 250cc इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो छोटा, हल्का और हाइब्रिड तकनीक से लैस होगा। इस इंजन के साथ रॉयल एनफील्ड की बाइक 45 किमी/लीटर तक का माइलेज दे सकती है और हाइब्रिड तकनीक यह माइलेज 55 किमी/लीटर तक मिल सकता है। बाइक के इंजन को BS6 फेज 2 और OBD-2B उत्सर्जन नियमों के अनुरुप ही बनाया जाएगा।
Royal Enfield बाइक की कीमत होगी कम
रिपोर्ट्स के मुताबित, 250cc इंजन वाले इस बाइक को कंपनी ने ‘V’ प्लेटफॉर्म नाम दिया है। रॉयल एनफील्ड के इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये तक हो सकती है। भारत में इसके लॉन्च होने के बाद यह हंटर 350 से सस्ती होगी, जिसकी कीमत 1.49 लाख रुपये से शुरु होती है। इस बाइक के जरिए कंपनी उन लोगों को टारगेट करेगी, जो 100-125cc कम्यूटर बाइक्स से प्रीमियम मोटरसाइकिल की तरफ बढ़ना चाहते हैं। अगर इसकी कीमत जितनी हमने बताई है, उतनी ही रहती है तो इसका मुकाबला 150-160cc स्पोर्ट कम्यूटर बाइक्स और TVS रोनिन से देखने के लिए मिलेगा, जिसमें 225 cc का इंजन मिलता है। वहीं, 250cc सेगमेंट में ज्यादातर स्पोर्टी नेकेड बाइक आती है, लेकिन रॉयल एनफील्ड का रेट्रो इसे इस सेगमेंट में खास बनाएंगा।
भारत में ही बनेगी यह बाइक
Royal Enfield की 250cc बाइक को 90 फीसद तक भारत में ही बनाया जाएगा, जिसकी वजह से इसकी कीमत किफायती ही रहेगी। इस मोटरसाइकिल को चेन्नई में रॉयल एनफील्ड के प्लांट में बनाया जाएगा। इसे न केवल भारतीय बाजार के लिए बनाया जाएगा बल्कि ग्लोबल बाजारों के लिए भी बनाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।