Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kawasaki Versys X 300 vs Ninja 300: कावासाकी की दोनों बाइक में कितना अंतर?

    Updated: Thu, 22 May 2025 05:14 PM (IST)

    कावासाकी ने भारत में Versys X 300 को लॉन्च किया है। यह एडवेंचर टूरर बाइक Ninja 300 के समान 296cc इंजन के साथ आती है लेकिन Versys X 300 का इंजन 40hp की पावर देता है जबकि Ninja 300 का 39hp पावर देता है। Versys X 300 ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेहतर है जबकि Ninja 300 हाईवे के लिए। Versys X 300 निंजा 300 से 37000 रुपये ज्यादा महंगी है।

    Hero Image
    Kawasaki Versys X 300 vs Kawasaki Ninja 300

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Kawasaki Versys X 300 को भारत में लंबे समय के बाद भारत में लॉन्च किया है। यह मोटरसाइकिल एक रोड-बायस्ड एडवेंचर टूरर है, जो खुद की कंपनी की पॉपुलर Ninja 300 स्पोर्सबाइक में मिलने वाले 296cc पैरेलल-ट्विन इंजन के समान है। जिसे देखते हुए हम यहां पर कावासाकी की इन दोनों बाइक (Kawasaki Versys X 300 vs Ninja 300) के बीच क्या-क्या अंतर है, इसके बारे में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन में कितना अंतर?

    • Versys X 300 और Ninja 300 दोनों में ही 296cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। भले ही दोनों में एक ही इंजन दिया गया है, लेकिन वर्सेस एक्स में दिया गया इंजन 40hp की पावर जनरेट करता है, जबकि निंजा 300 का इंजन 39hp की पावर जनरेट करता है।
    • दोनों में ही 6-स्पीड गियरबॉक्स दी गई है, लेकिन Versys X में फाइनल ड्राइव गियरिंग छोटा है। इसमें 46-टूथ रियर स्प्रॉकेट दिया गया है, जबकि Ninja 300 में 42-टूथ मिलता है। इस अंतर से Versys ऑफ-रोड राइडिंग के लिए बेहतर हो जाती है। Ninja का गियरिंग हाईवे और स्पोर्टी राइडिंग के लिए ज्यादा बेहतर है।

    सस्पेंशन और एर्गोनॉमिक्स

    • यह दोनों ही बाइक में काफी अलग दिया गया है। दोनों में ही टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है, लेकिन वर्सिस-X में फ्रंट में 130mm और रियर में 148mm ट्रैवल, जबकि निंजा 300 में फ्रंट में 120mm और रियर में 132mm ट्रैवल मिलता है।
    • वर्सिस में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर स्पोक व्हील्स दिए गए हैं, जबकि निंजा में दोनों तरफ 17-इंच अलॉय व्हील्स मिलते हैं।
    • वर्सिस-X 300 में 815mm सीट हाइट और 180mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जबिक निंजा 300 में 785mm सीट हाइट और 140mm ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।
    • दोनों ही बाइक का वजन 179 किलोग्राम और 17-लीटर फ्यूल टैंक है, लेकिन राइडिंग पोजिशन में काफी अंतर है।

    कीमत में कितना अंतर?

    Kawasaki Versys X 300 को भारत में 3.80 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Kawasaki Ninja 300 की एक्स-शोरूम कीमत 3.43 लाख है। Versys निंजा से 37,000 रुपये ज्यादा महंगी है।

    यह भी पढ़ें- Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500: इंजन, पावर, फीचर्स और कीमत में कौन सी बाइक है बेहतर? जानें पूरी डिटेल