Rolls Royce Electric Car: इलेक्ट्रिक सेगमेंट में हुई 'गब्बर' की एंट्री, रोल्स रॉयस ने उठाया पहली ईवी से पर्दा
Rolls Royce Electric Car सुपर लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लोगों के सामने पेश कर दिया है। इसे स्पेक्टर नाम दिया गया है और यह एक बार चार्ज करने पर 520 किमी की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Rolls Royce Electric Car Unveiled: इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में अभी तक केवल रेगुलर या लग्जरी कारों को ही देखा जा रहा था, लेकिन अब इसमें सुपर लग्जरी कार निर्माताओं की एंट्री भी शुरू हो चुकी है। सुपर लग्जरी कार निर्माता रोल्स-रॉयस ने अपने पहले ऑल-इलेक्ट्रिक वाहन 'स्पेक्टर' से पर्दा उठा दिया है। यह कार कंपनी के फैंटम कूपे मॉडल पर आधारित है, जिसे एक साल पहले टीज़ किया गया था।
Rolls Royce Spectre का लुक
लुक की बात करें तो रोल्स-रॉयस स्पेक्टर ब्रांड के ऑल-एल्युमिनियम स्पेसफ्रेम आर्किटेक्चर पर आधारित है जिसे "लक्जरी का आर्किटेक्चर" कहा जाता है। इसमें अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल दी गई है। साथ ही इसमें स्प्लिट-हेडलैम्प डिजाइन, हाई माउंटेड अल्ट्रा-स्लिम एलईडी डीआरएल, हेडलैम्प क्लस्टर और 22 कम रोशनी वाली एलईडी लाइट्स दी गई हैं। इसके पीछे की तरफ, फास्टबैक टेल, फास्टबैक रूफ पैनल, टेल-लैंप और 23-इंच के पहिये दिए गए हैं। यह दो दरवाजों वाला इलेक्ट्रिक कूपे है, जिसमें बेहतर एयरोडायनामिक का इस्तेमाल किया गया है।
रोल्स-रॉयस स्पेक्टर की बैटरी पॉवर
इलेक्ट्रिक कार होने के कारण इसमें जबरदस्त बैटरी पैक को रखा गया है। इस पैक के साथ स्पेक्टर को 25 लाख किलोमीटर तक टेस्ट भी किया गया है। हालांकि, टेस्टिंग अब भी अंतिम स्टेज पर है, जिस वजह से इसके सही आंकड़े नहीं मिल पाए हैं। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, रोल्स रॉयस स्पेक्टर 585hp की पावर और 900Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। साथ ही यह एक बार चार्ज करने पर 520 किमी की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। स्पेक्टर को 0 से 100kph तक पहुंचने में 4.5 सेकंड का समय लगता है।
लॉन्च टाइम
रोल्स रॉयस स्पेक्टर को बनाने में फैंटम, कलिनन और घोस्ट मॉडल के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है। इस वजह से इसे पिछले किसी भी रोल्स रॉयस की तुलना में 30 प्रतिशत अधिक कठोर होने का दावा किया गया है। लॉन्चिंग की बात करें तो ब्रांड की पहली इलेक्ट्रिक कार को 2023 की चौथी तिमाही में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।