किसान ने Rolls-Royce Cullinan से जोता खेत, क्या है वीडियो के पीछे की सच्चाई
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक किसान रोल्स रॉयस कलिनन से खेत जोत रहा है। वीडियो में एसयूवी के पीछे हल लगा हुआ है। यह वीडियो एआई द्वारा बनाया गया है क्योंकि रोल्स रॉयस कलिनन में ऐसा कोई फीचर नहीं है जिससे हल को जोड़ा जा सके। कलिनन में ऑफ-रोड क्षमता है लेकिन यह हल्के रास्तों के लिए है कृषि कार्य के लिए नहीं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Rolls-Royce Cullinan का कोई भी नाम सुनता है कि तो उसके आंखों के सामने एक बेजोड़ लग्जरी और करोड़ों की कीमत वाली गाड़ी उभरती है। यह कोई सिंपल SUV नहीं, बल्कि अल्ट्रा-लग्जरी सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार है। इसे आरामदायक सफर और लग्जरी एक्सपीरिएंस के लिए बनाया गया है। हाल में इसका एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर कोई भी हैरान हो जाएगा। इस वीडियो में एक किसान अपनी रोल्स रॉयल से खेत जोतते हुए दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद एक सवाल उठता है कि क्या दुनिया की सबसे महंगी SUVs में से एक को खेत में ट्रैक्टर की जगह इस्तेमाल किया जा रहा है? आइए इस वायरल वीडियो जो दिख रहा है क्या वह सच है?
Rolls-Royce Cullinan का वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक Rolls-Royce Cullinan खेत में चलती हुई दिख रही है, जिसके पीछे जुताई करने वाला हल लगा हुआ दिख रहा है। इस वीडियो को देखकर कोई भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पाएगा। एक ऐसी कार जिसे सिर्फ सड़कों पर शान से चलने के लिए बनाया गया है, उसका इस्तेमाल खेत की जुताई के लिए किया जा रहा है।
View this post on Instagram
Rolls-Royce वायरल वीडियो की सच्चाई
जैसा वायरल वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है, उसके पीछे की कहानी कुछ और ही है। इस वीडियो को पूरी तरह से AI की मदद से बनाया गया है। Rolls-Royce Cullinan में ऐसी कोई फीचर नहीं दिया जाता है, जिसकी मदद से ट्रैक्टर के पीछे लगने वाले हल को इससे जोड़ा जा सकें। Cullinan में ऑफ-रोड कैपेसिटी मिलती है, लेकिन वह शहरी या हल्के उबड़-खाबड़ रास्तों के लिए होती है न कि कठोर कृषि कार्य के लिए। इसमें दिया जाने वाला ग्राउंड क्लीयरेंस और सस्पेंशन खेती के लिए इस्तेमाल होने वाले एक्सेसरीज को खींचने और उबड़-खाबड़ खेत में काम करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त नहीं हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।