Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोड सेफ्टी को स्‍कूल के सिलेबस में किया जाएगा शामिल, Nitin Gadkari ने शिक्षा मंत्री के साथ की बैठक

    Updated: Wed, 16 Apr 2025 05:00 PM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक बैठकी की। इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा को स्कूल शिक्षा में शामिल करने की बात की। वहीं बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक किया जा सकें ताकि भविष्य में सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।

    Hero Image
    सड़क सुरक्षा को स्कूल शिक्षा में शामिल करने की पहल

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 16 अप्रैल 2025 को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ एक बैठकी की अध्यक्षता की। इस बैठक का उद्देश्य स्कूल शिक्षा प्रणाली में सड़क सुरक्षा को शामिल करना रहा, ताकि बच्चों को कम उम्र से ही सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूर किया जा सकें। नितिन गडकरी ने इस बैठक के बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया। इसके साथ ही उन्होंने सड़क सुरक्षा को राष्ट्रीय चिंता का विषय भी बताया है। आइए जानते हैं कि इस बैठक में क्या कुछ हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क हादसे में गई 11,000 से ज्यादा लोगों की जान

    इस बैठक में नीतिन गडकरी ने बताया कि 2023 में स्कूलों और संस्थानों के आसपास के इलाकों में 11,000 से ज्यादा लोगों की जान सड़क हादसों में गई। इनमें से 10,000 से ज्यादा बच्चे शामिल थे, जिनकी उम्र 18 साल से कम थी। यह आंकड़ा काफी ज्यादा चिंताजनक है और इसपर तुरंत कदम उठाने की जरूरत है। इस बैठक में उन्होंने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए सरकार अब इस दिशा में ठोस कदम उठाने जा रही है।

    सरकार चलाएगी सड़क सुरक्षा अभियान

    इस बैठक को लेकर नीतिन गडकरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखते हुए बताया कि शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से 'सड़क सुरक्षा अभियान' को देशभर के स्कूलों तक विस्तार देने का फैसला लिया गया। इसका मकसद स्कूल के बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है। इसके तहत बच्चों को सड़क पर चलने, ट्रैफिक नियमों का पालन करने और सुरक्षित व्यवहार अपनाने के बारे में बताया जाएगा। अगर बच्चो को छोटी उम्र से ही सड़क सुरक्षा के लिए नियम सीख लें, तो भविष्य में सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है।

    सुरक्षित स्कूल जोन की जरूरत

    इस बैठक में नीतिन गडकरी ने सुरक्षित स्कूल जोन बनाने पर भी चर्चा की। स्कूलों के आसपास सख्त नियम का लागू करने की योजना है, ताकि बच्चों की सड़क पर सुरक्षा को बेहतर किया जा सकें। स्कूल के समय में बच्चों के स्कूल में प्रवेश और छूट्टी के समय पर सख्त प्रोटोकॉल बनाए जाएंगे। इसके अलावा, स्कूल बसों और वैन में सेफ्टी स्टैंडर्ड्स का पूरी तरह पालन सुनिश्चिक किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्कूल बसों में सीटबेल्ट, जीपीएस, और आपातकालीन सिस्टम जैसे फीचर्स को जरूरी किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का यानी सरकार, स्कूल प्रशासन, अभिभावकों और समाज का सहयोग जरूरी है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि इन प्रयासों से भारत में हर बच्चे के लिए सड़कें सुरक्षित बनाई जा सकेंगी।

    यह भी पढ़ें- Elon Musk की Tesla जल्‍द करेगी भारत में एंट्री, टेस्‍टिंग के दौरान Electric Car हुई स्‍पॉट, देखें वीडियो