Rimac Nevera इलेक्ट्रिक हाइपर कार ने 24 घंटे में बनाए 23 वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनी दुनिया की सबसे तेज EV
जिस समय वर्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा था ये इंडिपेंडेंट कंपनियां उस समय ट्रैक पर मौजूद थी। रिमाक नेवेरा के पास अब किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए एक ही दिन में सबसे अधिक प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ने का खिताब है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इस ऑर्टिकल के माध्यम से हम बात करने वाले हैं एक ऐसी इलेक्ट्रिक हाइपर कारके बारे में जिसके पास एक -दो नहीं बल्कि 1 दिन में 23 वर्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। Rimac Nevera इलेक्ट्रिक हाइपर कार दुनिया की सबसे तेज कार है। पिछले साल जर्मनी में भी इसकी स्पीड को टेस्ट किया गया था, जहां रेसिंग ट्रैक पर इस इलेक्ट्रिक हाइपर कार ने मात्र 1.95 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ी थी। इसकी टॉप स्पीड 412 किलोमीटर प्रति घंटे है। आइये इस इलेक्ट्रिक हाइपर कार के बारे में विस्तार से समझते हैं।
कितने रिकॉर्ड इस इलेक्ट्रिकल सुपर कार के नाम?
2018 में पहली बार अनावरण किया गया, रिमेक नेवेरा को दुनिया की सबसे शक्तिशाली और सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक कार के रूप में देखा गया। अपनी ताकत दिखाने के लिए रिमेक ने नेवेरा को जर्मनी में ऑटोमोटिव टेस्टिंग पापेनबर्ग (एटीपी) सुविधा में ले गया। ये सुपर कार इतनी जबरदस्त ही कि इसने एक ही दिन में कुल 23 अलग-अलग विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए।
कैसे हुई मॉनिटरिंग?
ये 23 रिकॉर्ड स्वतंत्र रूप से थर्ड पार्टियों की कंपनियों डेवसॉफ्ट और रेसलॉजिक द्वारा सत्यापित किए गए थे। जिस समय वर्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा था ये इंडिपेंडेंट कंपनियां उस समय ट्रैक पर मौजूद थी। रिमाक नेवेरा के पास अब किसी भी इलेक्ट्रिक कार के लिए एक ही दिन में सबसे अधिक प्रदर्शन रिकॉर्ड तोड़ने का खिताब है।
कितने सेकेंड में 100 की रफ्तार?
सबसे तेज EV प्रोडक्शन कार बनने के अलावा, नेवेरा के पास एक चौथाई मील से अधिक तेज गति वाली कार होने का खिताब भी है, जिसे 8.582 सेकंड में पूरा किया गया था। यह इलेक्ट्रिक हाइपरकार केवल 1.95 सेकंड में 0 - 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।
इस गाड़ी में 4 इलेक्ट्रिक मोटर्स लगे हुए हैं, जो 1,914 बीएचपी की पॉवर जेनरेट करने में सक्षम है, वहीं ग्राहकों को डिलीवर की गई कारें 352 किमी/घंटा की इलेक्ट्रॉनिक-लिमिटेड टॉप स्पीड के साथ आती हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।