Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revolt Motors भारत में जून में लॉन्च करेगी देश की पहली A.I से लैस मोटरसाइकिल

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Sat, 06 Apr 2019 09:45 AM (IST)

    Revolt Motors जैसी ईवी स्टार्टअप जल्द आने वाली है और इस स्टार्टअप को राहुल शर्मा द्वारा स्थापित किया जाएगा जो माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन के सह-संस्थापक भी हैं

    Revolt Motors भारत में जून में लॉन्च करेगी देश की पहली A.I से लैस मोटरसाइकिल

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। देश और दुनिया में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का ही भविष्य माना जा रहा है। ऐसे में ऑटो कंपनियां भी अपनी इस टेक्नोलॉजी पर तेजी से काम कर रही हैं। वहीं, देश में Revolt Motors जैसी ईवी स्टार्टअप जल्द आने वाली है और इस स्टार्टअप को राहुल शर्मा द्वारा स्थापित किया जाएगा, जो माइक्रोमैक्स मोबाइल फोन के सह-संस्थापक भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Revolt Intellicorp पूरी तरह से राहुल शर्मा के स्वामित्व में है और कंपनी को लगभग 400 करोड़ से 500 करोड़ के निवेश पर सेटअप किया गया है। Revolt अपना पहला प्रोडक्ट जून 2019 में लॉन्च करेगा और कंपनी का पहला प्रोडक्ट एक इलेक्ट्रिक और आर्टफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस मोटरसाइकिल होगी। कंपनी का मुख्यालय गुड़गांव में है और Revolt Motors के पास मानेसर में एक विनिर्माण सुविधा है, जिसमें पहले चरण में 1.2 लाख यूनिट्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की क्षमता है, जो वास्तव में पूरे इलेक्ट्रिक दोपहिया बाजार के दोगुने से अधिक है। कंपनी के पास एक इन-हाउस R&D टीम भी है, जिसने दो वर्षों के लिए नई AI सक्षम मोटरसाइकिल पर काम किया है।

    Revolt के मुताबिक वह भारतीय टू-व्हीलर बाजार में एक गेम-चेंजर का काम करेगी। यह एक फुली इलेक्ट्रिक व्हीकल होगी जो A.I पर आधारित होगी और इसमें 4G LTE SIM का इस्तेमाल किया जाएगा। यह प्रोडक्ट सिंगल चार्ज पर 150 km का सफर तय करने में सक्षम होगी और इसमें लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा जिसे बदला भी जा सकता है। इस बाइक की टॉप स्पीड 85 kmph होगी। इसमें कंपनी बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर को इंपोर्ट करेगी और बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट का प्लांट में ही डिजाइन किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें:

    Trek Bicycle ने पेश की नई हाइब्रिड बाइक, फिटनेस पर ध्यान देने में करेगी मदद

    Citroen वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय कार बाजार में बनाएगी 2% हिस्सेदारी

    comedy show banner
    comedy show banner