Renault कर रही दो सालों में पांच नई कारें लाने की तैयारी, भारत में किया नए डिजाइन सेंटर का उद्घाटन
फ्रांस की वाहन निर्माता Renault की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से घोषणा की गई है कि वह अगले दो स ...और पढ़ें

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता रेनो की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही नए डिजाइन सेंटर की शुरुआत की गई है। भारत में कहां पर इस सेंटर को शुरू किया गया है। निर्माता की ओर से कब तक नई कारों को भारत में लाने की तैयारी की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Renault लाएगी पांच नई कारें
रेनो इंडिया की ओर से घोषणा की गई है कि अगले दो सालों में निर्माता की ओर से भारतीय बाजार में पांच नई कारों को लॉन्च किया जाएगा। इन कारों की लॉन्चिंग को अगले कुछ महीनों शुरू कर दिया जाएगा। जिनमें इलेक्ट्रिक सेगमेंट की कार भी शामिल होगी।
किन कारों को मिलेगा अपडेट
निर्माता की ओर से मौजूदा समय में क्विड, ट्राइबर और काइगर की बिक्री भारतीय बाजार में की जाती है। इनमें से ट्राइबर और काइगर के फेसलिफ्ट को भी निर्माता की ओर से जल्द लॉन्च किया जा सकता है।
फ्रांस से बाहर शुरू किया डिजाइन सेंटर
रेनो की ओर से अभी तक सभी कारों को फ्रांस में ही डिजाइन किया जाता था, लेकिन अब निर्माता की ओर से पहली बार फ्रांस से बाहर नए डिजाइन सेंटर को शुरू किया है। इस डिजाइन सेंटर में डिजाइन की गई कारों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसके साथ ही इन कारों को कई देशों में बिक्री के लिए भी उपलब्ध करवाया जाएगा।
किनसे है मुकाबला
रेनो की ओर से क्विड को हैचबैक सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस गाड़ी का बाजार में सीधा मुकाबला Maruti Alto K10, S Presso, Hyundai i10 जैसी कारों के साथ होता है। एमपीवी सेगमेंट में निर्माता की ओर से Renault Triber की बिक्री की जाती है। जिसका मुकाबला Maruti Ertiga के साथ होता है। वहीं सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में Renault Kiger का मुकाबला Nissan Magnite, Maruti Brezza, Kia Sonet, Kia Syros, Hyundai Venue, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी के साथ होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।