Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो कर रही Sub Four Meter SUV Kiger के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी, लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान मिली यह जानकारी

    Updated: Thu, 27 Feb 2025 01:00 PM (IST)

    Renault Kiger facelift भारतीय बाजार में Sub Four Meter SUV सेगमेंट में कई कंपनियों की ओर से अपने उत्‍पादों को ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से ऑफर की जाने वाली काइगर एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले टेस्टिंग के दौरान इसकी क्‍या जानकारी सामने आई है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Renault Kiger के फेसलिफ्ट की हो रही है टेस्टिंग, मिली जानकारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में सबसे ज्‍यादा एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की बिक्री होती है। इसमें भी Sub Four Meter सेगमेंट में सबसे ज्‍यादा विकल्‍प ऑफर किए जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेगमेंट में आने वाली Renault Kiger के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। लॉन्‍च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। Renault Kiger facelift के बारे में क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kiger का आएगा फेसलिफ्ट

    रिपोर्ट्स के मुताबिक रेनो की ओर से काइगर एसयूवी के फेसलिफ्ट को लाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इसे फेस्टिव सीजन के पहले लॉन्‍च किया जा सकता है।

    क्‍या मिली जानकारी

    लॉन्‍च से पहले कंपनी इसके फेसलिफ्ट वर्जन को टेस्‍ट कर रही है। टेस्टिंग के दौरान इसे देखा गया है। जिसके मुताबिक एसयूवी के फ्रंट में मामूली बदलाव किए जा सकते हैं। गाड़ी की साइड प्रोफाइल भी मौजूदा वर्जन की तरह ही हो सकती है और रियर से भी कुछ बदलावों के साथ इसे लाया जा सकता है। वहीं इंटीरियर में डैशबोर्ड के आस-पास बदलाव किए जा सकते हैं और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

    2025 में मिले ये फीचर्स

    कंपनी की ओर से 2025 काइगर में आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम दिया है। इसके अलावा इसमें सात इंच डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को ऑफर किया गया है। गाड़ी में वायरलेस चार्जर और एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले जैसे फीचर्स को भी दिया गया है।

    इंजन में नहीं होगा बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक गाड़ी के इंजन में किसी भी तरह के बदलाव की उम्‍मीद नहीं है। इसमें मौजूदा वर्जन वाले इंजन को ही ऑफर किया जाएगा। Renault Kiger में कंपनी की ओर से एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया जाता है जिससे 72 पीएस की पावर और 96 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और 5स्‍पीड एएमटी ट्रांसमिशन का विकल्‍प दिया जाता है। दूसरे विकल्‍प के तौर पर इसमें एक लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे इसे 100 पीएस की पावर और 160 न्‍यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसमें 5स्‍पीड मैनुअल और सीवीटी ट्रांसमिशन के विकल्‍प को दिया जाता है।

    कितनी होगी कीमत

    रेनो की ओर से काइगर एसयूवी को 6.10 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.23 लाख रुपये है। लेकिन फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है और इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को 10 से 20 हजार रुपये तक महंगा किया जा सकता है।