Renault Kiger Facelift आज होगी लॉन्च, जानें क्या होंगे बदलाव, कितनी हो सकती है कीमत
Renault Kiger Facelift रेनो की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली काइगर के फेसलिफ्ट वर्जन को आज लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। कितना दमदार इंजन मिल सकता है। किस कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सबसे ज्यादा मांग रहती है। निर्माताओं की ओर से इस सेगमेंट में कई वाहनों को ऑफर किया जाता है। रेनो की ओर से कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर काइगर की बिक्री की जाती है। आज इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया जाएगा। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
आज लॉन्च होगी Renault Kiger Facelift
रेनो की ओर से भारतीय बाजार में काइगर की बिक्री की जाती है। निर्माता इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को आज भारत में लॉन्च कर देगी।
क्या होंगे बदलाव
जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में ज्यादातर बदलाव कॉस्मैटिक होंगे। इसके इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही इसके डिजाइन में भी कुछ बदलावों को किया जा सकता है।
मिलेंगे नए फीचर्स
रेनो की ओर से काइगर फेसलिफ्ट में Renault Triber की तरह, इसमें नया डिज़ाइन किया गया ग्रिल, नए बंपर, पतली हेडलाइट्स और एक LED DRL स्ट्रिप मिल सकती है। इसके पीछे की तरफ नई LED टेल लैंप्स के साथ C-आकार की टेल लाइट्स दिए जा सकते हैं। साथ ही इसके डैशबोर्ड के लेआउट में भी कुछ मामूली बदलाव होने की उम्मीद है। नए फीचर्स के रूप में -इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस चार्जिंग और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए सभी वेरिएंट में छह एयरबैग स्टैंडर्ड के रूप में दिए जा सकते हैं।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें पहले की तरह ही एक लीटर की क्षमता का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और एक लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देखने के लिए मिल सकता है। इस इंजन को मैनुअल, एएमटी (AMT) और सीवीटी (CVT) ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया जाएगा।
किनसे है मुकाबला
रेनो की ओर से काइगर को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में Nissan Magnite, Tata Punch, Kia Sonet, Maruti Suzuki Brezza, Hyundai Venue, Mahindra XUV 3XO जैसी एसयूवी से मुकाबला होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।