Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault की Kwid अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 26 Mar 2019 08:41 AM (IST)

    Renault KWID रेंज दो इंजन विकल्प 0.8L और 1.0L SCe (स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी) पावरट्रेन्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन में उपलब्ध है

    Renault की Kwid अगले महीने से हो जाएंगी महंगी, जानें कंपनी ने कितने बढ़ाए दाम

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। Renault India ने घोषणा की है कि वह अपनी Kwid रेंज की कीमतों में 3 फीसद तक की बढ़ोतरी करने जा रही है। बढ़ी हुई कीमतें 1 अप्रैल 2019 से लागू होंगी। कंपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी बढ़ती इनपुट लागतों के चलते की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault KWID रेंज दो इंजन विकल्प 0.8L और 1.0L SCe (स्मार्ट कंट्रोल एफिशिएंसी) पावरट्रेन्स के साथ मैनुअल और ऑटोमैटेड ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। रेनो इंडिया के लिए यह अट्रैक्टिव, इनोवेटिव और अफोर्डेब वाहन के साथ एक सच्चा गेम-चेंजर और वॉल्यूम ड्राइवर रहा है, जिसकी 2,75,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।

    Renault Kwid के नए वेरिएंट को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स और एक नया 17.64cc टच स्क्रीन MediaNAV इवोल्यूशन शामिल किया है। Renault की नई Kwid रेंज में कई कई सक्रिय और निष्क्रिय सुरक्षा फीचर्स शामिल किए हैं, इनमें एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ABS के साथ EBD), ड्राइवर एयरबैग और ड्राइवर और को ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड एलर्ट सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

    इसके अलावा नई Renault Kwid रेंज में नया 17.64 cm टचस्क्रीन MediaNav सिस्मट के साथ कैपेसिटिव टचस्क्रीन सिस्टम दिया गया है। यह एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले फीचर्स से लैस है और इसमें ‘Push to talk’ बटन दिया गया है। कंपनी के मुताबिक नया टचस्क्रीन सिस्टम पहले से ज्यादा बेहतर और स्मूथ है। इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें:

    Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक के साथ CBS फीचर से हुआ लैस, कीमत में हुई बढ़ोतरी

    दिल्ली पुलिस को मिली यह हाईटेक बस, आतंकी मंसूबों को करेगी नाकाम