Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault इंडिया ने पार किया 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 19 Dec 2018 11:42 AM (IST)

    Renault इंडिया के अनुसार इस साल दिसंबर में जो ऑफर दिए जा रहे हैं, उसमें क्विड पर सीमित अवधि के लिए शून्य प्रतिशत की ब्याज दर पर फाइनेंस की विशेष सुविधा भी है

    Renault इंडिया ने पार किया 5 लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Renault ने भारत में पांच लाख कारों की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। कंपनी ने हाल ही में यह उपलब्धि हासिल की है। कंपनी ने भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत बनाने के लिए नए साल से पहले कई तरह के ऑफर देने की घोषणा भी की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault इंडिया के अनुसार इस साल दिसंबर में जो ऑफर दिए जा रहे हैं, उसमें क्विड पर सीमित अवधि के लिए शून्य प्रतिशत की ब्याज दर पर फाइनेंस की विशेष सुविधा भी है। कंपनी का कहना है कि यह कार 98 फीसद भारत में ही निर्मित है और यह भारत में निर्मित सबसे सफल कार है। इसी सफलता को देखते हुए कंपनी ने हाल ही में क्विड का नया 2018 फीचर लोडेड वेरिएंट भी लॉन्च किया है, जो मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी कैप्चर पर भी दिसंबर में आकर्षक ऑफर्स दे रही है।

    Renault ने भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में डस्टर के साथ नया सेगमेंट बनाया, जो कि अभी भी भारतीय सड़कों पर राज कर रही है। 5,00,000 बिक्री का मील का पत्थर हासिल करने के साथ डस्टर ने 2 नए वेरिएंट्स पेश किए हैं, जिसमें एक पेट्रोल RXS और एक AMT डीजल - RXS AMT है। इसी पेशकश के साथ डस्टर रेंज भी अब SUV स्पेस में ज्यादा फीचर के साथ आ गई है जिसमें डीजल मैनुअल (85PS & 110PS), डीजल AMT, पेट्रोल मैनुअल और पेट्रोल CVT शामिल हैं।

    दिसंबर में इस बिक्री के मील के पत्थर को हासिल करने के साथ ही Renault ने कैप्चर के लिए नए रेडिएंट रेड कलर के साथ रूफ रेल्स की पेशकश की है। इसका बेहतरीन डिजाइन, बेस्ट ग्रांउड क्लीयरेंस और 50 से अधिक प्रीमियम और क्लास-लीडिंग फीचर्स बेस वेरिएंट से ही स्टैंडर्ड दिए गए हैं, जिससे कैप्चर SUV सेगमेंट में एक मजबूत वाहन साबित होती है। इतना ही नहीं जागरण ऑटो ने कैप्चर का रिव्यू भी किया और यह किन मायनों में हमें पसंद आई इसके लिए आप नीचे दिए गए रिव्यू को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि Renault भारत में फिलहाल क्विड, डस्टर, कैप्चर और लॉजी कारें भारत में बेच रही है। इसके अलावा कंपनी ने ग्राहकों को ऑफ्टर सेल्स सर्विस के रूप में भी ग्राहकों के लिए विशेष पेशकश की है।

    रिव्यू पढ़ें:-

    Renault Captur Diesel Platine Review: छोटे परिवार के लिए दमदार कॉम्पैक्ट SUV

    comedy show banner