Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुरानी कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग पर Renault ने खत्‍म की ग्राहकों की चिंता, दिया यह जवाब

    Renault On E20 Fuel हाल में ही सोशल मीडिया पर रेनो कार के ग्राहक ने ई-20 ईंधन पर अपनी चिंता जताई थी। जिसके बाद रेनो की ओर से पुरानी कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग को लेकर आधिकारिक बयान जारी किया गया है। बयान में रेनो की ओर से क्‍या कहा गया है। क्‍या पुरानी कारों में ई-20 ईंधन से नुकसान होगा या नहीं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:15 PM (IST)
    Hero Image
    रेनो की ओर से पुरानी कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग पर दिया बयान। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में ई-20 ईंधन के उपयोग को सरकार की ओर से बढ़ावा दिया जा रहा है। लेकिन इससे पुराने वाहनों के मालिक परेशान हैं। कई बार अपनी परेशानी को पुराने वाहनों के मालिक सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। अब रेनो इंडिया की ओर से भी पुराने वाहनों में ई-20 ईंधन के उपयोग पर जवाब दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बारे में क्‍या कहा गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेनो ने दिया जवाब

    रेनो इंडिया की ओर से पुरानी कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग को लेकर जवाब दिया गया है। रेनो की ओर से कहा गया है कि ई-10 कम्‍प्‍लाइंट रेनो की कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग से कोई समस्‍या नहीं होगी।

    क्‍या दिया जवाब

    निर्माता की ओर से ई-10 वाली पुरानी कारों में ई-20 ईंधन के उपयोग पर ग्राहकों की चिंताओं को लेकर बयान जारी किया गया है। जिसमें रेनो ने बताया कि E10 कम्‍प्‍लाइंट कारों से संबंधित विशिष्ट प्रश्न का जवाब देने के लिए, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन और ARAI द्वारा संयुक्त रूप से एक कठोर टिकाऊपन टेस्‍ट को किया गया। इस टेस्‍ट में कई तरह के ईंधन का उपयोग किया गया, जिसमें E10 प्रमाणित वाहनों में E20 ईंधन का उपयोग भी शामिल था। जिसके बाद आए नतीजों की रिपोर्ट को सभी OEMs (MoPNG के पत्र संख्या P-13045(18)/19/2017-CC(E- 13946) के अनुसार) के साथ साझा किया गया। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि वर्तमान में सड़क पर चलने वाले वाहन E20 के अनुकूल हैं। इससे यह पता चलता है कि E10 कम्‍प्‍लाइंट वाहनों में E20 ईंधन के उपयोग से कोई खराब प्रभाव नहीं पड़ता है।

    रेनो कार के मालिक ने उठाया था सवाल

    रेनो की ट्राइबर कार के मालिक अंकुर ठाकुर ने 25 अगस्‍त को यह सवाल उठाते हुए रेनो से जवाब मांगा था। जिसे यूजर की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया गया था। रेनो की पुरानी कार ट्राइबर के मालिक ने बताया था कि उसके पास 2022 मॉडल की रेनो ट्राइबर है और उस कार में रेनो ने ई-20 पेट्रोल का उपयोग न करने की सलाह दी है। अब मुझे क्‍या करना चाहिए। क्‍योंकि यह कार सिर्फ तीन साल पुरानी है और इसे तीन सालों में सिर्फ 13 हजार किलोमीटर ही चलाया गया है। जिसके बाद रेनो कस्‍टमर केयर की ओर से उनको मेल पर जवाब दिया गया था, जिसे उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट भी किया था।