Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Duster फेसलिफ्ट हुई टीज, जल्द होगी लॉन्च

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 07:01 PM (IST)

    Renault Duster का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी की वेबसाइट पर टीज हुआ है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Renault Duster फेसलिफ्ट हुई टीज, जल्द होगी लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Renault Duster का फेसलिफ्ट वर्जन कंपनी की वेबसाइट पर टीज हुआ है। 2019 Renault Duster फेसलिफ्ट के टीजर से पता चलता है कि कंपनी अपनी इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव करेगी जिसमें नया हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और नया बॉनट शामिल है। हालांकि, इसकी स्पाई शॉट तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें इसके केबिन की कुछ जानकारियां मिली थी। Renault Duster फेसलिफ्ट की इस महीने से बिक्री शुरू हो सकती है। वहीं, Renault Triber की बिक्री जुलाई के अंत से शुरू हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए टीजर में Renault का संशोधित हेडलैंप क्लस्टर दिखाई दे रहा है, जिसमें एक स्पोर्ट्स प्रोजेक्टर लेंस, क्रोम की नई फिनिशिंग और LED डेटाइम रनिंग लाइट्स हैं। इसके अलावा इसमें ट्रिपल-स्लैट क्रोम ग्रिल नए हैं। सबसे बड़ा अपडेट डस्टर फेसलिफ्ट में नया बॉनट डिजाइन मिलेगा। इसके अलावा अपडेटेड डस्टर में एक संशोधित बम्पर, फॉग लैंप्स, फ्रंट और रियर में स्किड प्लेट्स और नए एलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे। टेललाइट डिजाइन समान रहेगी और इसके टेलगेट में अतिरिक्त क्लैडिंग शामिल की जाएंगी।

    2019 Renault Duster फेसलिफ्ट में एक नया मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, नया टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और रेक्टेंगुलर AC वेंट्स दिए जाएंगे। इसके अलावा केबिन को थोड़ा प्रीमियम रखने के लिए एल्यूमीनियम और क्रोम का इस्तेमाल किया जाएगा।

    इंजन विकल्प की बात करें तो नई Renault Duster फेसलिफ्ट में 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन का विकल्प दिया जाएगा जो 5-स्पीड मैनुअल और पेट्रोल वर्जन में CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। Renault Duster का भारतीय बाजार में मुकाबला Hyundai Creta, Nissan Terrano, Tata Harrier और MG Hector से होगा। डस्टर लाइनअप की मौजूदा कीमत 7.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम, इंडिया) से शुरू होती है।

    यह भी पढ़ें:

    चलते वाहन की चाबी नहीं निकाल सकती पुलिस, सिर्फ इनका है चालान करने का अधिकार

    Bajaj Auto की जून महीने में बिक्री रही सपाट, बाइक्स की बिक्री में 1% की गिरावट