Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Auto की जून महीने में बिक्री रही सपाट, बाइक्स की बिक्री में 1% की गिरावट

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Mon, 01 Jul 2019 01:28 PM (IST)

    Bajaj Auto की जून 2019 में बिक्री सपाट रही है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 1 फीसद की गिरावट के साथ 199340 यूनिट्स की बिक्री की है ...और पढ़ें

    Hero Image
    Bajaj Auto की जून महीने में बिक्री रही सपाट, बाइक्स की बिक्री में 1% की गिरावट

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bajaj Auto की जून 2019 में बिक्री सपाट रही है। घरेलू बाजार में कंपनी ने 1 फीसद की गिरावट के साथ 199,340 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 200,949 यूनिट्स का रहा है। कंपनी ने 11 फीसद की वृद्धि के साथ टू-व्हीलर का जून महीने में निर्यात किया है। कंपनी ने 151,951 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 136,803 यूनिट्स का रहा था। कुल मिलाकर Bajaj Auto की बिक्री जून 2019 में 4 फीसद की बढ़त के साथ 351,291 यूनिट्स की रही है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 337,452 यूनिट्स का रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो जून 2019 में कंपनी ने 11 फीसद की गिरावट के साथ 29,885 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 33,627 यूनिट्स का रहा था। Bajaj Auto ने पिछले महीने 29 फीसद की गिरावट के साथ 23,448 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 33,050 यूनिट्स का रहा था। कुल मिलाकर कंपनी ने जून 2019 में 20 फीसद की गिरावट के साथ 53,333 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में यह आंकड़ा 66,677 यूनिट्स का रहा था।

    टू-व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल्स की बात करें तो कंपनी ने जून 2019 में घरेलू बाजार में कुल 2 फीसद की गिरावट के साथ 229,225 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 234,576 यूनिट्स का रहा था। Bajaj Auto ने निर्यात के मामले में 3 फीसद की बढ़त के साथ 175,339 यूनिट्स का निर्यात किया है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 169,853 यूनिट्स का रहा था। कुल मिलाकर कंपनी ने जून 2019 में 404,624 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि जून 2018 में यह आंकड़ा 404,429 यूनिट्स का रहा था।

    यह भी पढ़ें:

    Maruti Suzuki की बिक्री में आई भारी गिरावट, जानें जून महीने में कितने बेचे वाहन

    BMW, Ducati और MV Agusta की ये 3 पावरफुल बाइक्स जून में हुईं लॉन्च