Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault की गाड़ियों पर आया तगड़ा डिस्काउंट, खरीदने पर होगी महा बचत

    Renault भारतीय बाजार में तीन गाड़ियों को ऑफर करत है। ये गाड़ियां Kwid Triber और Kiger है। इनपर कंपनी काफी जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है। अप्रैल 2025 में Renault अपनी गाड़ियों पर 78000 रुपये से लेकर 88000 रुपये तक का छूट दे रही है। कंपनी की तरफ से दी जा रही इस ऑफर में कैश डिस्काउंट्स एक्सचेंज बेनिफिट्स लॉयल्टी डिस्काउंट्स कॉर्पोरेट ऑफर्स और भी कई छूट शामिल है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 04 Apr 2025 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    अप्रैल 2025 में Renault की गाड़ियों पर डिस्काउंट ऑफर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अप्रैल 2025 के लिए Renault ने अपने सभी तीन मॉडल के लिए डिस्काउंट ऑफर जारी कर दिया है। Renault की गाड़ियों पर मिल कहा यह ऑफर इस महीने के आखिर तक मिलेगा। इन ऑफर्स में कैश डिस्काउंट्स, एक्सचेंज बेनिफिट्स, लॉयल्टी डिस्काउंट्स, कॉर्पोरेट ऑफर्स और भी कई चीजों की छूट मिल रही है। आइए जानते हैं कि Renault की Kiger, Triber और Kwid पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid

    ऑफर

    2025 मॉडल्स  

    2024 मॉडल्स  

    कैश 

    10,000 रुपये

    40,000 रुपये

    एक्सचेंज 

    15,000 रुपये

    15,000 रुपये

    लॉयल्टी

    15,000 रुपये

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट

    8,000 रुपये

    8,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट 

    48,000 रुपये

    78,000 रुपये

    1. इसके 2024 मॉडल पर 78,000 रुपये तक का सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, जबकि 2025 मॉडल पर 48,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
    2. इसके RXE और RXL O वेरिएंट पर किसी तरह का कैश या एक्सचेंज डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है। इनपर केवल लॉयल्टी बोनस मिल रहा है।
    3. इसके बाकी मॉडल पर कॉर्पोरेट बोनस 8,000 रुपये या ग्रामीण बोनस 4,000 रुपये छूट दी जा रही है।
    4. भारतीय बाजार में Renault Kwid को 4.69 लाख रुपये से लेकर 6.44 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत ऑफर किया जाता है।

    Renault Kwid

    Renault Triber

    ऑफर

    2025 मॉडल्स 

    2024 मॉडल्स 

    कैश

    10,000 रुपये

    40,000 रुपये

    एक्सचेंज

    20,000 रुपये

    20,000 रुपये

    लॉयल्टी 

    15,000 रुपये

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट

    8,000 रुपये

    8,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट 

    53,000 रुपये

    83,000 रुपये

    1. इसके 2024 मॉडल पर 83,000 रुपये तक का तो 2025 मॉडल पर 53,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    2. इसके बेस वेरिएंट RXE पर कैश और एक्सचेंज डिस्काउंट्स नहीं दिया जा रहा है, इसपर केवल लॉयल्टी और रेफरल छूट 3,000 रुपये मिल रही है।
    3. इसपर 8,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट या 4,000 रुपये का ग्रामीण डिस्काउंट दिया जा रहा है, वो भी किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायतों को।
    4. भारतीय बाजार में Renault Triber को 6.09 लाख रुपये से लेकर 8.97 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया जाता है।

    Renault Triber

    Renault Kiger

    ऑफर

    2025 मॉडल्स  

    2024 मॉडल्स  

    कैश

    15,000 रुपये

    45,000 रुपये

    एक्सचेंज

    20,000 रुपये

    20,000 रुपये

    लॉयल्टी

    15,000 रुपये

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट

    8,000 रुपये

    8,000 रुपये

    कुल डिस्काउंट 

    58,000 रुपये

    88,000 रुपये

    1. इसके 2024 मॉडल पर 88,000 रुपये तक का, तो 2025 मॉडल पर 58,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
    2. इसके RXE और RXL वेरिएंट पर केवल लॉयल्टी बेनिफिट्स दिया जा रहा है। इसपर किसी तरह का कैश या एक्सचेंज बोनस नहीं मिल रहा है।
    3. Kiger पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट 8,000 रुपये या ग्रामीण लाभ 4,000 रुपये छूट मिल रही है, वो भी किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायतों के लिए है।
    4. भारतीय बाजार में Renault Kiger की एक्स-शोरूम कीमत 6.09 लाख रुपये से लेकर 11.22 लाख रुपये तक है।

    Renault Kiger

    यह भी पढ़ें- अब महंगी होंगी Maruti Suzuki की कारें! इस तारीख से लागू होंगी नई कीमतें, जानें किस मॉडल पर पड़ेगा ज्यादा असर