Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Boreal ग्लोबल लेवल पर 10 जुलाई को मारेगी एंट्री, कई प्रीमियम फीचर्स से होगी लैस

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:46 PM (IST)

    ऑटो निर्माता Renault 10 जुलाई 2025 को अपनी 7-सीटर SUV Renault Boreal को पेश करेगी। यह Dacia Bigster का रीब्रांडेड वर्जन है जो भारत में 2026 में 7-सीटर डस्टर के नाम से लॉन्च हो सकती है। इसमें नया ग्रिल डिजाइन और अपडेटेड बंपर्स होंगे। इंटीरियर में 10-इंच का डिजिटल डिस्प्ले और 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। Renault Boreal में को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाएगा।

    Hero Image
    Renault Boreal ग्लोबल लेवल पर 10 जुलाई को पेश होगी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ऑटो निर्माता कंपनी Renault एक बार फिस से बड़ा एलान किया है। कंपनी ने यह पुष्टि की है कि वह अपनी आगामी 7-सीटर SUV, Renault Boreal (7-Seater Duster) को 10 जुलाई 2025 को ग्लोबल लेवल पर पेश करेगी। यह SUV असल में Dacia Bigster का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे भारत में 7-सीटर डस्टर के नाम से अगले साल 2026 में लॉन्च किया जा सकता है। यह 6-सीटर और 7-सीटर दोनों वर्जन में आ सकती है। आइए जानते हैं कि Renault Boreal किन फीचर्स के साथ ग्लोबल लेवल पर एंट्री मारने वाली है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Boreal के बाहर का डिजाइन

    इसके बाहर का डिजाइन काफी हद तक Dacia Bigster से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें नई ग्रिल डिजाइन देखने को मिलेगी जिसमें Duster जैसा पैटर्न होगा। बंपर्स को भी रीवाइज किया गया है, जिसमें वाइडर एयर डैम होंगे। बड़ा Renault लोगो इसकी पहचान को और मजबूत बनाएगा। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यह भी Dacia Duster जैसी दिखती है। टेस्ट कार में पारंपरिक डोर हैंडल्स दिखे थे, लेकिन प्रोडक्शन वर्जन में C-पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स दिए जा सकते हैं।

    Renault Boreal का इंटीरियर

    इसका इंटीरियर भी Dacia Bigster और नई Duster जैसा हो सकता है। इसमें 10-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ADAS फीचर्स और मल्टीपल एयरबैग्स के साथ एडवांस सेफ्टी सूट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।

    Renault Boreal का इंजन

    इसमें 1.6 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन और 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिल सकता है। इसमें एक स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप भी देखने के लिए मिल सकता है।

    Renault Boreal की कीमत

    भारत में Renault Boreal की लॉन्च डेट की घोषणा अभी तक नहीं किया गया है, लेकिन उम्मीद है कि इसे साल 2026 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय बाजार में इसकी संभावित एक्स-शोरूम कीमत 17 लाख रुपये से लेकर 20 लाख रुपये तक हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Hyundai Alcazar, Tata Safari, Mahindra XUV700 और MG Hector Plus से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Hyundai भारत में 2030 तक लॉन्च करेगी 26 गाड़ियां; EV, हाइब्रिड से लेकर फेसलिफ्ट मॉडल तक शामिल