Reise Moto ने लॉन्च किया Helden हेलमेट, बेहतरीन डिजाइन और दमदार सेफ्टी मिलेगी, कीमत 3499 रुपये
भारतीय बाजार में टू व्हीलर चलाने वालों के लिए कई तरह के उत्पाद ऑफर करने वाली निर्माता Reise Moto Helden Helmet Launch राइज मोटो की ओर से नए Helden हेलमेट को लॉन्च कर दिया गया है। इस हेलमेट में किस तरह की सुरक्षा को दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे ऑफर किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में हर महीने लाखों की संख्या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इसी के साथ बड़ी संख्या में हेलमेट की भी जरुरत होती है। भारत में हेलमेट निर्माता Reise Moto की ओर से नए हेलमेट को लॉन्च (Reise Moto Helden Helmet Launch) किया गया है। इस हेलमेट में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है, यह कितना सुरक्षित होगा। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ Reise Moto Helden हेलमेट
राइज मोटो की ओर से भारतीय बाजार में नए हेलमेट के तौर पर Reise Moto Helden को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस हेलमेट को सुरक्षित बनाने के साथ ही फीचर्स पसंद करने वालों के लिए ऑफर किया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
राइज मोटो की ओर से हेल्डेन हेलमेट में 108 डिग्री वाइड एंगल वाला एंटी स्क्रैच वाइजर को दिया गया है। जिससे सड़क पर राइड के दौरान ज्यादा बेहतर विजिबिलिटी मिलती है। इसके साथ ही इंटीग्रेटिड ब्लूटूथ पॉकेट को भी इसमें दिया गया है जिसके जरिए आसानी से स्मार्टफोन को कनेक्ट किया जा सकता है। हेलमेट में बेहतर एयर फ्लो के लिए फ्रंट और रियर में वेंट्स को भी दिया गया है।
कितना है सुरक्षित
जानकारी के मुताबिक इस हेलमेट को एडवांस पॉलीकार्बोनेट कंपोजिट शेल के साथ बनाया गया है। जिससे यह वजन में हल्का और काफी मजबूत हेलमेट में से एक बन जाता है। निर्माता की ओर से इस हेलमेट को ISI, DoT और ECE 22.05 जैसी बेहतरीन सुरक्षा के साथ ऑफर किया जा रहा है।
अधिकारियों ने कही यह बात
राइज मोटो के फाउंडर और एमडी योगेश महांसारिया ने कहा कि राइज में, हमारा मानना है कि सुरक्षा एक जरूरत है, विलासिता नहीं। हमारी नई हेलमेट रेंज में बेहतरीन एयरोडायनामिक डिज़ाइन है, जिससे लोग इसे रोजाना यात्रा करते हुए पहने या फिर वीकेंड पर रोमांच के लिए बाहर निकल रहे हों। उनको एक ऐसा हेलमेट मिल सके जिस पर वे भरोसा कर सकें। हेल्डेन उन राइडर्स के लिए हमारा जवाब है जो रोज़ाना व्यावहारिकता और प्रीमियम डिज़ाइन के साथ वैश्विक स्तर की सुरक्षा का मिश्रण चाहते हैं।
कितनी है कीमत
राइज मोटो की ओर से Reise Moto Helden हेलमेट को पांच रंगों के विकल्प में ऑफर किया गया है जिसमें Black Orange, Black Matte, Black Grey, Black Red और Black Gloss के विकल्प मिलेंगे। इस हेलमेट की बाजार में कीमत 3499 रुपये रखी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।