Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Sport का आने वाला है स्पेशल एडिशन, लॉन्च से पहले मिली पहली झलक

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 01:15 PM (IST)

    Range Rover ने नई Sport SV Carbon एडिशन पेश की है जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इसमें कार्बन फाइबर डिटेलिंग और हल्के 23-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इंटीरियर में चार थीम और परफोरेटेड विंडसर लेदर सीटें हैं। 13.7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 29-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स हैं। इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 3.5 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ता है।

    Hero Image
    Range Rover Sport SV Carbon शानदार डिजाइन और दमदार इंजन के साथ हुई पेश

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Range Rover की नई कार जल्द ही ग्लोबल बाजार में पेश होने वाली है। इसे मोंटेरे कार वीक में पेश किया जाना है। इसके ग्लोबल डेब्यू से पहले कंपनी ने Range Rover Sport SV Carbon को पेश कर दिया है। एक महीने में इसे दूसरा खास एडिशन दिया गया है। आइए जानते हैं कि इस स्पेशल एडिशन में क्या कुछ खास दिया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Sport SV Carbon का डिजाइन

    • इस स्पेशल एडिशन में केवल इसके कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। इस SV Carbon में यह काफी ज्यादा शानदार दिखाई दे रही है। इसमें खास कलर पैलेट के साथ लेकर आया गया है। यह फोर्ज्ड कार्बन एक्सटीरियर पैक के साथ आएगी, जिसमें स्पोर्टी लुक के लिए स्टील्थी कार्बन फाइबर डिटेलिंग दी गई है। यही डिटेलिंग सक्रिय क्वाड एग्जॉस्ट के चारों ओर भी की गई है। इसे ट्विल कार्बन फिनिश में भी खरीदा जा सकेगा, जो खास डायगोनल वीव पैटर्न के जरिए हाइलाइट किया गया है। इसमें बोनट पर खुला कार्बन फाइबर भी मिलता है।
    • इसमें हल्के 23-इंच फोर्ज्ड अलॉय व्हील्स मिलेंगे, जो एनोडाइज्ड ब्लैक ब्रेक कैलिपर्स से सप्लिमेंट होंगे। इसे अल्ट्रा-लाइटवेट 23-इंच कार्बन फाइबर व्हील्स के रूप में भी खरीदा सकेगा। इसमें ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए, नीले, पीले, कार्बन ब्रोंज और ब्लैक ऑप्शन के साथ कार्बन सिरेमिक ब्रेक भी मिलेगा।

    Range Rover Sport SV Carbon का इंटीरियर

    1. इसका इंटीरियर चार अलग-अलग थीम के साथ आता है, जो एक प्रीमियम एहसास देता है। इसमें एबोनी, रोजवुड/एबोनी और लाइट क्लाउड/एबोनी में परफॉरेटेड विंडसर लेदर सीटें मिलती है। वही, जिन्हें लेदर वाली सीटें नहीं चाहिए, वह ग्रे/एबोनी सीटों का ऑप्शन चुस सकते हैं।
    2. इसके साथ ही सीटबैक और डैशबोर्ड पर भी कार्बन डिटेलिंग दी गई है, जिसमें ट्विल कार्बन फिनिश मिलती है। इतना ही नहीं, क्रोम डिटेलिंग और SV इल्यूमिनेटेड ट्रेडप्लेट्स भी दिए गए हैं।
    3. इसमें 13.7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 22-तरफा इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट-रो सीटें, सीटों के लिए हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन, एक 13.1-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग और 29-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही ADAS, 360-डिग्री कैमरा और फ्रंट और रियर पार्किंग जैसी सुविधाएं भी दी जाती है।

    Range Rover Sport SV Carbon का इंजन

    इसमें 4.4-लीटर ट्विन-टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 635 PS की पावर और 750 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन की मदद से यह कार महज 3.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटे थोड़ी ज्यादा है।

    यह भी पढ़ें- Range Rover Velar Autobiography को भारत में किया गया लॉन्‍च, पेट्रोल के साथ मिलेगा डीजल इंजन का विकल्‍प, जानें कीमत