Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Range Rover Sport SV के Black Edition को किया गया पेश, 3.6 सेकेंड में मिलती है 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड

    Range Rover Sport SV Black Edition Unveiled टाटा मोटर्स के स्‍वामित्‍व वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता Range Rover की ओर से Sport SV के Black Edition को पेश कर दिया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया जा रहा है। कितना दमदार इंजन एसयूवी में दिया गया है। भारत में इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Wed, 02 Jul 2025 01:38 PM (IST)
    Hero Image
    Range Rover Sport SV का Black Edition पेश किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कई सेगमेंट में एसयूवी को ऑफर करने वाली वाहन निर्माता Land Rover की ओर से Range Rover Sport SV के Black Edition को पेश कर दिया गया है। एसयूवी में किस तरह की खासियत को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पेश हुआ Black Edition

    रेंज रोवर स्‍पोर्ट एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन को निर्माता की ओर से पेश कर दिया गया है। इस एडिशन को ब्रि‍टेन में चल रहे गुडवुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया है।

    क्‍या है खासियत

    लैंड रोवर की ओर से Range Rover Sport SV के Black Edition को डी-क्रोम्‍ड डार्क लुक के साथ पेश किया गया है। इसके एक्‍सटीरियर के साथ ही इंटीरियर को भी डार्क एडिशन पर भी बनाया गया है। इसके फ्रंट में कार्बन फाइबर बोनट, 23 इंंच ग्‍लॉस ब्‍लैक फोर्ज्‍ड अलॉय व्‍हील्‍स, ब्रेक कैलिपर्स, क्‍वाड एग्‍जॉस्‍ट, एबोनी विंडसर लेदर सीट, ग्‍लॉस ब्‍लैक फिनिशर और डार्क इंटीरियर दिया गया है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन में भी दमदार इंंजन दिया गया है। इसमें 4.4 लीटर की क्षमता का ट्विन टर्बो वी8 माइल्‍ड हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जिससे इसे 626 बीएचपी की पावर और 750 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस एसयूवी को 3.6 सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। इसकी टॉप स्‍पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसके साथ ही इसमें 6डी डायनैमिक सस्‍पेंशन सिस्‍टम को दिया गया है।

    कब होगा लॉन्‍च

    लैंड रोवर की ओर से इस एसयूवी के ब्‍लैक एडिशन को अभी सिर्फ ब्रिटेन में गुडवुड फेस्टिवल के दौरान पेश किया गया है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इसे अगले कुछ महीनों के दौरान लॉन्‍च किया जा सकता है और इसकी डिलीवरी को भी साल के आखिर तक शुरू किया जा सकता है। भारतीय बाजार में भी इसे लॉन्‍च किया जा सकता है।