Move to Jagran APP

Mahindra Scorpio N Z6 वेरिएंट का प्रोडक्शन स्टॉर्ट, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास

Mahindra Scorpio N Z6 Variant स्कॉर्पियो एन को खरीदने वाले लोगों को 24 सप्ताह से लेकर 65 सप्ताह तक का वेट करना पड़ सकता है। चुनिंदा वेरिएंट्स को छोड़कर ज्यादातर वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू हो गई है। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Thu, 09 Mar 2023 09:26 AM (IST)Updated: Thu, 09 Mar 2023 09:26 AM (IST)
Mahindra Scorpio N Z6 वेरिएंट का प्रोडक्शन स्टॉर्ट, जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा खास
जानिए इसमें क्या कुछ मिलेगा Z6 वेरिएंट में खास

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बिग डैडी ऑफ ऑल एसयूवी के टैगलाइन के साथ महिंद्रा स्कॉर्पियो एन ने पिछले साल इंडियन मार्केट में अपना कदम रखा। बुकिंग शुरू होने के महज 30 मिनट में इस गाड़ी को बुक करने वाले लोगों की संख्या 1 लाख पार हो गई थी। इस गाड़ी की इतनी लंबी डिमांड है कि लोग लंबे वेटिंग पीरियड का सामना कर रहे हैं। कंपनी ने इसके Z6 वेरिएंट का प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया गया है। जिसमें सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। आइये जानते हैं इसमें क्या कुछ मिलेगा खास।

prime article banner

Mahindra Scorpio N Z6 Variant

महिंद्रा स्कॉर्पियो एन जून 2022 में लॉन्च होने के बाद से एक लंबे वेटिंग पीरियड का सामना कर रहा है। यह गाड़ी Z2, Z4, Z6, Z8, और Z8 L के पांच ट्रिम्स में पेश की जाती है, जहां वेरिएंट के अनुसार सभी के वेटिंग पीरियड अलग-अलग है। वेटिंग पीरियड की बात करें तो स्कॉर्पियो एन को खरीदने वाले लोगों को 24 सप्ताह से लेकर 65 सप्ताह तक का वेट करना पड़ सकता है। चुनिंदा वेरिएंट्स को छोड़कर ज्यादातर वेरिएंट्स की डिलीवरी शुरू हो गई है। जिन ग्राहकों ने Z6 वैरिएंट बुक किया था, उनके लिए एक अच्छी खबर है। क्योंकि, कंपनी इस गाड़ी की प्रोडक्शन शुरू कर दी है।

Mahindra Scorpio N is offered in 6 and 7 seater configurations. It falls Mahindra Scorpio N को 6 और 7 सीटर कॉन्फिगरेशन में पेश किया गया है। जनवरी 2023 में कीमतों में बढ़ोतरी के बाद 12.74 लाख से लेकर 24.05 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत के बीच आता है। Z6 संस्करण केवल डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश किया जाता है।

फीचर्स की बात करें तो Z6 वेरिएंट में सनरूफ, अमेजन एलेक्सा के साथ इंफोटेनमेंट, 7 इंच एमआईडी, ड्राइव मोड, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ-साथ कनेक्टेड कार तकनीक भी मिलती है। इसमें अलॉय व्हील्स नहीं मिलेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.