Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 में पेश की जाएंगी ये दमदार गाड़ियां, लिस्ट में Tata और Hyundai सहित शामिल हैं ये बड़े नाम

    By Yogesh SinghEdited By: Yogesh Singh
    Updated: Sun, 31 Dec 2023 08:00 AM (IST)

    साल 2023 में वाहन निर्माताओं ने मार्केट में खूब वाहन लॉन्च किए हैं। वहीं अगला साल भी ग्राहकों के लिए शानदार साबित होने वाला है। अगले साल के लिए भी कंपनियां कई वाहन लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही हैं। हम यहां बताने वाले हैं कि अगले साल के शुरुआत में कौन सी गाड़ियों को भारत में लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    अगले साल पेश की जाएंगी ये गाड़ियां

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। साल 2023 खत्म होने की कगार पर है। यह साल ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी शानदार रहा है, इस वर्ष कई वाहन लॉन्च किए गए हैं। वहीं अगले साल भी कई कंपनियां मार्केट में ढ़ेरों वाहन पेश करेंगी। यहां हम बताने वाले हैं कि नए साल में कौन सी गाड़ियां लॉन्च की जाएंगी। आइए जानते हैं इसके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta Facelift

    बीते काफी समय से हुंडई क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल के बारे में खबरें चल रही हैं। इस कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। क्रेटा का यह फेसलिफ्ट मॉडल 16 जनवरी 2024 को ग्लोबली पेश किया जाएगा। यह लाइन-अप 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ एंट्री करेगा। इसमें सेफ्टी के लिए लेवल 2 ADAS दिया जाएगा।

    Kia Sonet Facelift

    किआ मोटर्स का नाम भी लिस्ट में शामिल है, यह कंपनी अगले साल के शुरुआत में ही ग्राहकों को शानदार तोहफा देगी। क्योंकि 14 दिसंबर 2023 में इस गाड़ी का वर्ल्ड प्रीमियर किया गया था और जनवरी महीने में इसे अनाउंस किया जाएगा। किआ सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल में कई बदलाव मिलने की उम्मीद है।

    ये भी पढ़ें- Citroen की कार नए साल से होगी महंगी, 31,800 रुपये तक का हुआ इजाफा

    Tata Curvv EV

    साल 2024 में टाटा मोटर्स एक शानदार इलेक्ट्रिक कार के साथ दस्तक देगी। कहा जा रहा है कि आगामी गाड़ी सिंगल चार्जिंग में 500 किमी तक की रेंज देने में सक्षम होगी। इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन इसको लेकर ग्राहकों में गजब की एक्साइटमेंट बनी हुई है।

    Mahindra XUV300 Facelift

    महिंद्रा इस गाड़ी के फेसलिफ्ट मॉडल को अगले साल लॉन्च करेगी। इस गाड़ी को कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ पेश किया जाएगा। गाड़ी के इंटीरियर में परिवर्तित डैशबॉर्ड और बदला हुआ सेंटर कंसोल दिया जाएगा। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर देखने को मिलेगा।

    ये भी पढ़ें- होंडा के सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर Activa 6G में क्या कुछ खास, यहां पढ़ें अधिक डिटेल्स