Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen की कार नए साल से होगी महंगी, 31,800 रुपये तक का हुआ इजाफा

    Updated: Sat, 30 Dec 2023 04:16 PM (IST)

    सिट्रोन (Citroen) की कार खरीदना 1 जनवरी 2024 से महंगा हो जाएगा। कार बनाने वाली कंपनी ने बताया कि उसने अपनी कारों की कीमत में 31800 रुपये तक का इजाफा किया है। कंपनी सबसे अधिक कीमत सिट्रोन eC3 की बढ़ाएगी। इसके एंट्री लेवल लाइव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में 31800 रुपये की समान बढ़ोतरी की होगी। इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू है।

    Hero Image
    सिट्रोन (Citroen) की कार खरीदना 1 जनवरी, 2024 से महंगा हो जाएगा।

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी सिट्रोन (Citroen) की कार खरीदना 1 जनवरी, 2024 से महंगा हो जाएगा। कार बनाने वाली कंपनी ने बताया कि उसने  अपनी कारों की कीमत में 31,800 रुपये तक का इजाफा किया है। कंपनी ने अभी सिट्रोन C3, न्यू C3 एयरक्रॉस SUV, न्यू eC3 ऑल इलेक्ट्रिक और C5 एयरक्रॉस एसयूवी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत में हुई बढ़ोतरी

    कंपनी सबसे अधिक कीमत सिट्रोन eC3 की बढ़ाएगी। इसके एंट्री लेवल लाइव वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट में 31,800 रुपये की समान बढ़ोतरी की होगी।  यही कीमतें C3 एयरक्रॉस के लिए भी सामान्य होंगी। वहीं इसके वेरिएंट You 1.2 5S को छोड़कर सभी वेरिएंट में 20,800 रुपये का इजाफा किया जाएगा।

    इसके साथ ही सिट्रोन C3 की 1 जनवरी से इसके शाइन वेरिएंट के लिए आपको 15,800 रुपये खर्च करने होंगे। वहीं अन्य सभी वेरिएंट की कीमतों में 18 हजार रुपये तक का इजाफा किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इसकी कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू है।

    कंपनी की आने वाली कार सिट्रोन C3X

    वाहन निर्माता कंपनी इस कार में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दे सकती है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। इसमें एक 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट भी मिलता है। इसके अलावा कंपनी इसमें हाइब्रिड इंजन भी दे सकती है।

    क्योंकि हाइब्रिड कारों को इस समय मार्केट में काफी अधिक पसंद किया जा रहा है। इसमें फीचर्स के तौर पर 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी,स्प्लिट हेडलैंप, नए रैप अराउंड LED टेल लाइट्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील, ब्लैक-आउट बी-पिलर, डुअल एयरबैग्स, EBD के साथ ABS, रियर पार्किंग सेंसर भी मिल सकता है।