Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche 911 GT3: सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ पोर्शे की इस सुपर-लग्जरी कार में है बहुत कुछ खास, देखें डिटेल

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Mon, 10 Oct 2022 12:23 PM (IST)

    Porsche 911 GT3 एक सुपर लग्जरी कार है जिसे ट्रैक आधारित बनाया गया है। इसमें आपको 4.0-लीटर वाला फ्लैट-सिक्स इंजन मिलता और फीचर्स के रूप में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं। इसके अलावा इसमें बेहतर एयरो-डायनामिक फीचर भी देखने को मिलता है।

    Hero Image
    Porsche 911 GT3 Super-Luxury Car has various features details

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Porsche 911 GT3: अगर आप सुपरस्पोर्ट कारों के शौकीन हैं और हमेशा विदेशों में मिलने वाले इन लग्जरी कारों को ऑनलाइन देखकर खुश हो जाते हैं तो आपको बता दें कि भारत में इसी साल अगस्त में एक लग्जरी सुपरकार को लाया गया है। इसकी कीमत 3.25 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। यह पोर्शे 911 GT3 RS कार है, जिसमें बाकी सारे मॉडल्स से ज्यादा एयरो-डायनामिक फीचर मिलता है। यह इतना लग्जरी है कि इसमें तीन ऐसे फीचर्स को लाया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलता है। तो चलिये जानते हैं इस कार में क्या-क्या फीचर्स शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Porsche 911 GT3 का इंजन

    पोर्शे 911 GT3 RS कार में 4.0-लीटर वाला फ्लैट-सिक्स इंजन मिलता है जो 524hp की पावर जनरेट करता है। इस कार के हर साइड में इंटीग्रेटेड एक्टिव एयरो-डायनामिक को लगाया गया है। यह कार को ज्यादा स्पीड में भी ट्रैक में बने रहने में मदद करते हैं। इस तरह कार 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल सकती है। साथ ही इसे 296kph की टॉप स्पीड तक चलाया जा सकता है। ट्रांसमिशन के लिए कार को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच गियरबॉक्स मिलता है।

    मिलते हैं तीन नए फीचर्स

    Porsche 911 GT3 में आपको तीन नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें पहला फीचर इसके रियर विंग है जो पोर्शे 911 सीरीज में दिए गए अब तक के सबसे बड़े विंग हैं। वहीं, दूसरी खासियत है कि इसमें ड्रैग रिडक्शन सिस्टम भी मिलता है जो पोर्शे कारों में पहली बार लाया गया है। साथ ही 911 GT3 RS में एक सेंट्रल रेडिएटर को भी शामिल किया गया है, जिसे पहली बार कंपनी के ले मैंस-विनिंग 911 आरएसआर में देखा गया था।

    ये भी पढ़ें-

    Bike Care Tips: ठंड में कहीं 'ठिठुर' न जाए आपकी बाइक, सर्दी आने से पहले करें ये तैयारी और हो जाए टेंशन फ्री

    एक बार तेल भराएं और निकल पड़े लंबी राइड पर, रोड ट्रिप के लिए बेस्ट हैं ये सबसे ज्यादा माइलेज वाली मोटरसाइकिलें