Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर सिंगर Kailash Kher ने खरीदी Jawa Perak Bobber, जानिए कितनी खास है ये बाइक

    कैलाश खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई जावा पेराक के बारे में जानकारी साझा की। गायक ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा जावा ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है और इस नए जुड़ाव के साथ बाइकिंग के लिए मेरा जुनून पहले की तरह फिर से जागृत हो गया है। आइए Jawa Perak के बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Tue, 26 Mar 2024 10:00 AM (IST)
    Hero Image
    पॉपुलर सिंगर Kailash Kher ने Jawa Perak bobber खरीदी है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पॉपुलर सिंगर Kailash Kher ने हाल ही में Jawa Perak को अपनी फ्लीट में शामिल किया है। इंडियन सिंगर ने अपनी नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी लेते हुए डीलरशिप के साथ कुछ तस्वीरें और वीडियो साझा किया है। आपको बता दें कि जावा पेराक एक फैक्ट्री-कस्टम बॉबर है और इसकी कीमत 2.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    View this post on Instagram

    A post shared by KEPL (@kailasaentertainment_)

    कैलाश खेर ने इंस्टाग्राम पर अपनी नई जावा पेराक के बारे में जानकारी साझा की। गायक ने वीडियो को कैप्शन देते हुए कहा, "जावा ने हमेशा मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखा है और इस नए जुड़ाव के साथ, बाइकिंग के लिए मेरा जुनून पहले की तरह फिर से जागृत हो गया है।"

    यह भी पढ़ें- आते ही छा गई Honda की ये SUV! केवल 6 महीनों में मिले 30 हजार से ज्यादा ग्राहक; अब EV अवतार में मारेगी एंट्री

    वीडियो में खेर को मोटरसाइकिल के रंग से मेल खाते खुले चेहरे वाले हेलमेट के साथ बाइक घुमाते हुए भी दिखाया गया है। उन्होंने वीडियो में पेराक को Makkhan Machine (मक्खन की तरह चिकनी) कहा है।

    Jawa Perak की डिजाइन और इंजन 

    जावा पेराक की स्टाइलिंग मूल पेराक से ली गई है, जिसे पहली बार 1946 में प्रदर्शित किया गया था। मोटरसाइकिल अपने रेट्रो डिजाइन को इंस्ट्रूमेंट कंसोल तक बरकरार रखती है, जबकि पावर 30.22 बीएचपी और 32.74 एनएम के लिए ट्यून किए गए आधुनिक 334 सीसी लिक्विड-कूल्ड इंजन से आती है। इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    स्पेसिफिकेशन 

    पेराक मैट ब्लैक पेंट स्कीम और कॉन्ट्रास्टिंग ब्राउन सीट के साथ एक ही रंग में उपलब्ध है। फ्लोटिंग सिंगल सीट इसे बाजार की बाकी सभी चीजों से अलग लुक देती है। जावा 42 बॉबर भी पेश करता है, इसकी दूसरी बॉबर-स्टाइल की कीमत ₹2.25 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

    अपडेटेड Jawa 350 की हाल ही में हुई है एंट्री 

    कंपनी ने कुछ दिनों पहले ही अपडेटेड Jawa 350 को पेश किया था और उम्मीद है कि अपग्रेड जल्द ही मौजूदा मॉडलों में भी आएगा। डीलरशिप मीट के हालिया ऑनलाइन वीडियो भी नए मॉडल आने का वादा करते हैं। हालांकि, कंपनी की ओर से इस मामले में अधिक जानकारी आने का इंतजार है।

    यह भी पढ़ें- Holi के रंगो में रंग गई है आपकी कार? परेशान होने की बजाय फॉलो करें ये स्टेप, पहले जैसी हो जाएगी गाड़ी