Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi ने Elon Musk और Tesla को लेकर कह दी बड़ी बात, बोले - पैसा किसी का हो...

    Updated: Mon, 15 Apr 2024 07:01 PM (IST)

    एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनियां Tesla और Starlink के भारत आने से जुड़े सवाल पर जवाब देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का कहना है कि भारत में कोई भी निवेश कर सकता है। लेकिन उत्पादन भारतीयों द्वारा किया जाना चाहिए। एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने मस्क से अपनी पहली मुलाकात का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    पीएम नरेंद्र मोदी से इसी महीने मिलेंगे एलन मस्क

    एएनआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भारत को मिल रहे ग्लोबल इन्वेस्टमेंट का स्वागत किया है। लेकिन, मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस को लेकर उनका मानना है कि इसमें देश की मिट्टी की खुशबू आनी चाहिए और उससे देश के नागरिकों का हित जुड़ा होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत में कोई भी निवेश कर सकता है। लेकिन, उत्पादन भारतीयों द्वारा किया जाना चाहिए। एलन मस्क के Tesla और Starlink के भारत आने से जुड़े सवाल पर भी जवाब दिया।

    मैं चाहता हूं भारत में इन्वेस्टमेंट आए, यह मायने नहीं करता कि कौन पैसा इन्वेस्ट कर रहा है। लेकिन, पसीना मेरे देश के लोगों का लगना चाहिए। उस उत्पाद से हमारे देश की खुशबू आनी चाहिए, जिससे देश के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेगा।

    पीएम नरेंद्र मोदी

    ...जब मस्क से पहली बार मिले मोदी

    टेस्ला के प्रमुख एलन मस्क खुले मंच से यह कह चुके हैं कि वे पीएम मोदी के फैन हैं। पीएम मोदी ने 2015 के एक वाकये को याद करते हुए इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा, बात तब की है जब में अमेरिकी दौरे के दौरान टेस्ला के कारखाने को देखने गया था, तो मुझसे मिलने के लिए उन्होंने अपनी पहले से तय मीटिंग कैंसिल कर दी थी।

    पीएम आगे बताते हैं कि मस्क ने पूरी फैक्ट्री दिखाई और मैंने उनके विजन को समझा। मैं साल 2023 में फिर से उनसे मिला और अब वे भारत आ रहे हैं। हालांकि, पीएम मोदी ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि मस्क मेरे फैन हैं ऐसी कोई बात नहीं है।

    इसी महीने भारत आएंगे मस्क

    एलन मस्क इसी महीने पीएम मोदी से मिलने भारत आएंगे। टेस्ला के प्रमुख ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है। संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं इस दौरान मस्क भारत में निवेश को लेकर बड़ा एलान कर सकते हैं। हालांकि मस्क के भारत दौरे के एजेंड़े को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।

    भारत आने को बेकरार मस्क

    एलन मस्क भारत में टेस्ला की एंट्री को लेकर शुरुआत से काफी उत्सुक हैं। वे इसे लेकर समय-समय पर अपनी इच्छा जाहिर करते रहे हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि जनसंख्या के आधार पर भारत अब दुनिया का सबसे अधिक आबादी वाला देश है। भारत में भी वैसे ही इलेक्ट्रिक कारें होनी चाहिए जैसे हर देश में इलेक्ट्रिक कारें होती हैं। टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियां भारत में उपलब्ध होना स्वाभाविक है।

    यह भी पढ़ें : Elon Musk की Tesla के भारत आने पर टॉप गियर में आएंगे ये शेयर, क्या आपने लगाया है पैसा?

    तेजी से बढ़ रहा ईवी सेक्टर

    एएनआई को दिए इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि भारत इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। कंपनियों को यहां निवेश करना चाहिए। इस इंटरव्यू में ईवी सेल का जिक्र करते हुए पीएम कहते हैं कि 2014-15 में सिर्फ 2,000 ईवी बिकी हुई थी, जो 2023-24 में बढ़कर 12 लाख हो गई है। इसका मतलब है कि देश में इतनी संख्या में बड़े चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। यानी ईवी को लेकर देश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

    यह भी पढ़ें : Elon Musk ने कन्फर्म कर दी टेस्‍ला की भारत में एंट्री, कहा - इसी महीने के अंत तक...