PM Narendra Modi Birthday: लग्जरी ही नहीं बम की मार भी झेल सकती है मोदी की गाड़ियां, देखें उनकी कार कलेक्शन
PM Narendra Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पूरे 72 साल के हो गए हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको उनके द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों की पूरी लिस्ट बताने जा रहे हैं साथ ही उन गाड़ियां की खूबियों के बारे में भी जानेंगे।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। PM Narendra Modi Birthday: पूरा देश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिन मना रहा है। अपने राजनीतिक करियर में उन्होंने न जाने कितनी ही गाड़ियों का इस्तेमाल किया। पर कुछ खास गाड़ियां थी, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। ये गाड़ियां लग्जरी तो होती ही हैं, साथ ही इन्हे इतने खास तरीके से बनाया जाता है कि गोलीबारी तो छोड़िए, इनपर बम का भी कोई असर नहीं होता है।
इसलिए आज हम प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन के खास मौके पर उनके द्वारा अब तक इस्तेमाल की गई गाड़ियों की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं क्यों हैं ये गाड़ियां इतनी खास।
Mahindra Scorpio
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत सबसे पहले महिंद्रा की फेमस स्कॉर्पियो कार से की। यह वह समय था जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे और 2014 के दौरान स्कॉर्पियो के इस्तेमाल लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए किया करते थे।
इसमें कोई शक नहीं कि 2014 के समय में महिंद्रा स्कॉर्पियो को एक बहुत ही दमदार और सुरक्षित ऑफ रोड एसयूवी के तौर पर देखा जाता था, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर राजनेता किया करते थे।
फीचर्स की बात करें तो उस समय के स्कॉर्पियो में 2.2 लीटर वाला m-हॉक डीजल इंजन दिया गया होता था जो 120hp की पावर और 280Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता था।
यह भी देखें- अगर चाहिए Mahindra की यह गाड़ी तो करना होगा 2 साल तक इंतजार! जानें क्या है ऐसा खास
Tata Safari
महिंद्रा स्कॉर्पियो के बाद उनकी गाड़ियों के काफिले में टाटा सफारी को शामिल किया गया, हालांकि यह एक आर्म्ड कार थी, जिसे खास नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए बनाया गया था।
यह कार इतनी खास थी की इसमें सभी नेटवर्क जैमर और एक डिफ्यूजर टेक सेटअप को रखा गया था। यह काफिला आगे बढ़ने पर किसी भी हानिकारक वस्तु का पता लगा सकती थी और उन सभी संकेतों को भी जाम कर सकती है जो काफिले के रास्ते में किसी भी विस्फोटक को ट्रिगर कर सकते थें।
BMW 760 Li-High-Security Edition
मुख्यमंत्री से प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को पहले से ज्यादा पुख्ता कर दिया गया और उनकी कार लिस्ट में BMW 7 सीरीज 760 Li-हाई सेक्योरिटी एडिशन को शामिल किया गया।
यह कार इतनी मजबूत थी कि इस पर गोलियों और बम का असर भी नहीं होता था। इसकी मजबूती का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की यह कार पॉइंट 44 कैलिबर मैग्नम तक के हैंडगन के हमलों से आसानी से बच सकती है। साथ ही AK-47 जैसे हथियार का भी इस पर कोई असर नहीं होता था।
इसे पंक्चर करके रोक भी नहीं जा सकता था, क्योंकि इसमें 20-इंच के बुलेटप्रूफ अलॉय व्हील को जोड़ा गया था। इसके अलावा, आपातकाल की स्थिति में इसमें एक ऑक्सीजन सप्लाई किट भी था।
Range Rover Sentinel HSE
PM Modi के कार काफिले में बाद में रेंज रोवर HSE को शामिल किया गया। इस कार में 5-लीटर का जबरदस्त V8 इंजन दिया गया था, जो 375hp की पावर जनरेट कर सकता था। इस कार की खास बात थी कि यह एक अल्ट्रा लग्जरी कार तो थी ही साथ ही एक बख्तरबंद मॉडल भी थी। यह एक चलते फिरते टैंक की तरह थाी, जिसमें किसी में स्थिति से निपटने के फीचर्स मौजूद थें। साथ ही कार को मुश्किल सड़कों पर भी बड़ी आसानी से चलाया जा सकता था।
Toyota Land Cruiser
टोयोटा लैंड क्रूजर को खास रैलियों के लिए डिजाइन किया गया था, जो कि एक कस्टम बिल्ड मॉडल भी था। इसमें मोदी की सुरक्षा के लिए बहुत से सेफ़्टी फीचर्स को जोड़ा गया था। लैंड क्रूजर 4.5 लीटर V8 इंजन के साथ आती है, जो 650Nm के टार्क के साथ 262hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है।
Mercedes-Maybach S 650 Guard
प्रधानमंत्री मोदी वर्तमान में मर्सिडीज-मेबैक एस 650 गार्ड कार का इस्तेमाल करते हैं। इसे पिछले साल ही इनके कार कलेक्शन में शामिल किया गया है। मेबैक एस 650 गार्ड को सुरक्षित बनाने के लिए इसके पूरे बॉडी पर अंडर-बॉडी सुरक्षा कवच दिया गया है। इसकी बॉडी के साथ-साथ खिड़कियां भी AK-47 जैसी असॉल्ट राइफल की गोलियों का कोई असर नहीं होता है। वहीं, यह अब तक उनके द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों में सबसे सुरक्षित और लग्जरी भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।